कड़ाही शलगम मटर

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#rg1 #w1
#कड़ाही

शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनिट
  1. 4मध्यम आकार के शलगम
  2. 1बड़ा आलू
  3. १ कटोरी मटर के दाने
  4. बड़ा प्याज़
  5. ५-६ कली लहसुन
  6. १ चम्मच कटा अदरक
  7. टमाटर बारीक कटे
  8. १/२ चम्मच ज़ीरा
  9. १/२ चम्मच हल्दी
  10. १ चम्मच लालमिर्च
  11. १ चम्मच पिसा धनिया
  12. १/२ चम्मच गरम मसाला
  13. स्वादानुसार नमक
  14. २-३ चम्मच तेल
  15. हरी मिर्च बारीक कटी
  16. २ चम्मच कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनिट
  1. 1

    शलगम और आलू को फाँको में काट लें।

  2. 2

    कड़ाही में तेल गरम करें और इसमें ज़ीरा डाल कर भून लें।

  3. 3

    अब इसमें बारीक कटी प्याज़, लहसुन, अदरक और कटी हरी मिर्च डाल कर १/२-१ मिनिट भून लें।

  4. 4

    अब इसमें कटे टमाटर डाल कर गलने तक पका लें।
    अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च, पिसा धनिया और गरम मसाला डाल कर तेल छोड़ने तक भून लें।

  5. 5

    अब कटा शलगम, आलू और मटर डाल दें साथ ही स्वादानुसार नमक डाल कर मिला दें।

  6. 6

    ढक्कन लगा कर मध्यम आँच पर अच्छी तरह गलने तक पका लें।
    अगर थोड़ा पानी हो तो ढक्कन हटा कर सूखा लें।

  7. 7

    ऊपर से हरा धनिया छिड़क कर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes