कड़ाही आलू (Kadai Aloo recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#ebook2021
#week3

आप सभी ने कड़ाही पनीर, कड़ाही चिकन खाया होगा , आज मै लेकर आई हूँ कड़ाही आलू की रेसिपी।
जिसे बनाना बिल्कुल आसान है और खाने मै बहुत ही स्वादिष्ट लगती है ये सब्ज़ी।
आलू का एक अलग ही रूप पेश है सभी के लिए।

कड़ाही आलू (Kadai Aloo recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#ebook2021
#week3

आप सभी ने कड़ाही पनीर, कड़ाही चिकन खाया होगा , आज मै लेकर आई हूँ कड़ाही आलू की रेसिपी।
जिसे बनाना बिल्कुल आसान है और खाने मै बहुत ही स्वादिष्ट लगती है ये सब्ज़ी।
आलू का एक अलग ही रूप पेश है सभी के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-३५ मिनिट
४ लोग
  1. 250 ग्रामशिमला मिर्च
  2. 300 ग्रामआलू
  3. 4 टमाटर
  4. 2 प्याज़
  5. 4-5 कली लहसुन
  6. 1"अदरक का टुकड़ा
  7. 2-3 चम्मच तेल
  8. 5-6काली मिर्च
  9. 1-2 चम्मच साबुत धनिया
  10. 1/2 चम्मच ज़ीरा
  11. 2 साबुत लाल मिर्च
  12. 2-3 लौंग
  13. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  14. 1 चम्मच कटी हरी मिर्च
  15. 2 चम्मच कटा हरा धनिया
  16. 2-3 चम्मच दही
  17. 2 चम्मच मलाई
  18. 1/2 चम्मच हल्दी
  19. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  20. 1/2 चम्मच धनिया

कुकिंग निर्देश

३०-३५ मिनिट
  1. 1

    आलू और शिमला मिर्च को टुकड़ों मै काट लें।१ प्याज़ को मोटे टुकड़ों मै काट लें

  2. 2

    एक पैन मै साबुत धनिया, ज़ीरा, काली मिर्च,लौंग को बिना तेल के भून लें। बाद मै साबुत लाल मिर्च और कसूरी मेथी भी डाल दें आँच से उतार कर ठंडा करके पीस लें।

  3. 3

    कड़ाही मै तेल डाल कर प्याज़, शिमला मिर्च और आलू को अलग थोड़ा भून लें।

  4. 4

    सभी को भून कर एक प्लेट मै निकाल लें।

  5. 5

    टमाटर को पीस लें।

  6. 6

    कड़ाही मै १/२ चम्मच ज़ीरा डाल कर भूने,अदरक और लहसुन को बारीक काट कर डालें।

  7. 7

    अदरक लहसुन भुन जाने के बाद पिसा हुया टमाटर डाल कर भून लें।पिसी हल्दी, धनिया और लाल मिर्च डाल कर मिलायें और भूने।

  8. 8

    दही डाल कर पकाएँ बाद मई मलाई और भून कर बनाया मसाला डाल दें।

  9. 9

    तल कर रखे आलू,प्याज़ और शिमला मिर्च डाल कर मिलाएँ ।१/२ कप पानी और नमक डाल कर २-३ मिनिट तक पकाएँ।

  10. 10

    थोड़ा सूख जाने के बाद कटी हरी मिर्च और कटा हरा धनिया डाल कर मिलाएँ और रोटी या पराठा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes