आलू प्याज़ की सब्ज़ी (Aloo pyaz ki sabzi recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

राजस्थान , गुजरात मै आलू प्याज़ की सब्ज़ी बहुत ही प्रसिद्ध है।
इसको मसाला रोटी और छाछ के साथ खाया जाता है , इनके साथ ये बहुत ही मज़ेदार लगती है।

आलू प्याज़ की सब्ज़ी (Aloo pyaz ki sabzi recipe in hindi)

राजस्थान , गुजरात मै आलू प्याज़ की सब्ज़ी बहुत ही प्रसिद्ध है।
इसको मसाला रोटी और छाछ के साथ खाया जाता है , इनके साथ ये बहुत ही मज़ेदार लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनिट
  1. 4मध्यम आकार के आलू
  2. 2बड़े प्याज़
  3. 3 टमाटर
  4. 1/2 चम्मच ज़ीरा
  5. 1/4 चम्मच हींग
  6. 1 चम्मच पिसा धनिया
  7. 1/4 चम्मच हल्दी
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  9. 3 बड़े चम्मच तेल
  10. 2 चम्मच कटा हरा धनिया
  11. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

२० मिनिट
  1. 1

    आलू को धो कर लम्बे टुकड़ों मे काट लें।

  2. 2

    प्याज़ को भी धो कर छील कर लम्बा काट लें।

  3. 3

    टमाटर को बारीक काट लें।

  4. 4

    कड़ाही मै ३ चम्मच तेल गरम करें और उसमें ज़ीरा डाल कर चटकने दें।
    इसके बाद कटे टमाटर और नमक डाल दें और गलने के लिए छोड़ दें।

  5. 5

    अब इसमें पिसा धनिया, मिर्च, हल्दीऔर हींग डाल कर १/२ -१ मिनिट भून लें।

  6. 6

    अब कटा प्याज़ डाल क़र मिला दें aur १-२ मिनिट पका लें, बिना ढक्कन लगाए।

  7. 7

    कटे आलू डाल दे और मिलाते हुये चलाएँ और १-२ मिनिट पका लें।

  8. 8

    अब २-३ कटोरी पानी डाल कर ढक कर मध्यम आँच पर १९-१५ मिनिट पका लें।

  9. 9

    इसका पानी लगभग सूख जाएगा, हरा धनिया छिड़क दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes