मसाला सूजी अप्पे (masala suji appe recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#rg2
मसाला अप्पे एक साउथ इंडियन रेसिपी है|यह लेस ऑयल रेसिपी है|अप्पे ब्रेक फ़ास्ट के लिए हैल्थी ऑप्शन है|

मसाला सूजी अप्पे (masala suji appe recipe in Hindi)

#rg2
मसाला अप्पे एक साउथ इंडियन रेसिपी है|यह लेस ऑयल रेसिपी है|अप्पे ब्रेक फ़ास्ट के लिए हैल्थी ऑप्शन है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
3लोग
  1. 3 कपसूजी
  2. 11/2 कप दही
  3. 1 चम्मच अदरक का पेस्ट
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 2 चम्मचराई
  6. 7-8करी पत्ता
  7. 1/4 कपहरा धनिया
  8. 2 चम्मचसफ़ेद तिल
  9. 2मध्यम आकार के प्याज़
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मच चना दाल
  14. 1/2 चम्मच धुली उड़द दाल
  15. 1 पैकेट इनो

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    एक तड़का पैन में 1टीस्पून ऑयल डाले|चना दाल, उड़द दाल डाले|सुनहरा होने पर जीरा,1टीस्पून राई और महीन कटा करी पत्ता डाले|जीरा, राई तड़कने पर महीन कटा प्याज़ 2-3भून ले|तड़का तैयार है|

  2. 2

    सूजी और दही डालकर अच्छी तरह मिलाये;1कप पानी डालकर बैटर बनाये और ढक कर 20मिनट रखे|20मिनट बाद बैटर में 1कप पानी और मिलाये|स्वादानुसार नमक, महीन कटा हरा धनिया मिलाये|काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और तड़का बैटर में डाल कर मिलाये|

  3. 3

    जितने अप्पे बनाने हो उतना बैटर ले|1/2टीस्पून ईनोडाल कर अच्छी तरह मिला ले|अप्पे पैन के हर मोल्ड में थोड़ा -थोड़ा ऑयल डाले|थोड़ी राई और तिल डाले अब अप्पे पैन में बैटर डाले और ढक कर 3-4मिनट पकाये|अब एक तरफ से सुनहरा होने पर पलट कर मध्यम गैस पर 4-5मिनट पकाये|मसाला अप्पे तैयार है|चटनी या गर्म चाय के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes