रेड अप्पे (red appe recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#rb
#Aug
अप्पे एक हैल्थी नाश्ता रेसिपी है |खाने में स्वादिष्ट और बहुत कम ऑयल में बन जाती है|चुकंदर डालने की वज़ह से अप्पे और भी हैल्थी हो गए हैँ |

रेड अप्पे (red appe recipe in hindi)

#rb
#Aug
अप्पे एक हैल्थी नाश्ता रेसिपी है |खाने में स्वादिष्ट और बहुत कम ऑयल में बन जाती है|चुकंदर डालने की वज़ह से अप्पे और भी हैल्थी हो गए हैँ |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
4लोग
  1. 250 ग्रामसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1 टेबल स्पूनभुनी मूंगफली
  4. 1 टीस्पूनचना दाल
  5. 1 टीस्पूनउड़द दाल
  6. 7-8करी पत्ता
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 टीस्पूनकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/2चुकंदर
  10. 1पैकेट इनो
  11. 1 टीस्पूनराई

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    सूजी और दही को मिक्स करके बैटर बनाये|1/4कप पानी भी मिलाये और 15मिनट ढक कर रखे|1टीस्पून ऑयल तड़का पैन में डालकर गर्म करें|चना दाल और उड़द दाल डालकर सुनहरा होने तक भूने अब करी पत्ता और 1/2टीस्पून राई डालकर चटकाए|मूंगफली को माइक्रो वेव में रोस्ट करके छिलका उतार ले और दरदरा कूट ले|

  2. 2

    चुकंदर को कद्दूकस करके बैटर में मिलाये|तड़का बैटर में मिलाये |दरदरी कुटी मूंगफली,, स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च पाउडर मिलाये|यदि जरूरत हों तो थोड़ा पानी और मिलाये जितने अप्पे एक बार में बनाने हैँ उतने बैटर में 1/2टीस्पून ईनोमिलाये|अप्पे मेकर को गर्म करें|थोड़ा -थोड़ा ऑयल मोल्ड में डाले और थोड़ी -थोड़ी राई डाले अब मोल्ड्स में बैटर डाले और ढक कर धीमी गैस पर 6-7मिनट पकाये|

  3. 3

    एक तरफ से सिकने के बाद पलटेथोड़ा सा ऑयल हर मोल्ड में डाले और 5मिनट धीमी गैस पर सिकने दे|स्वादिष्ट और हैल्थी अप्पे सर्व करने के लिए तैयार हैँ|पूरे बैटर से अप्पे बनाने में एक पैकेट ईनोपूरा लग जाता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes