बेसन पीनट अप्पे (besan peanut appe recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#box
#a
#ebook2021
#week7
अप्पे सुबह के नाश्ते लिए बहुत हीं उपयुक्त होते हैँ क्योंकि ये ऑयल फ्री होते हैँ |सभी सूजी के अप्पे तो बहुत बनाते हैँ पर मैंने आज बेसन मिलाकर अप्पे बनाये हैँ |जो खाने में बहुत टेस्टी लगे|

बेसन पीनट अप्पे (besan peanut appe recipe in hindi)

#box
#a
#ebook2021
#week7
अप्पे सुबह के नाश्ते लिए बहुत हीं उपयुक्त होते हैँ क्योंकि ये ऑयल फ्री होते हैँ |सभी सूजी के अप्पे तो बहुत बनाते हैँ पर मैंने आज बेसन मिलाकर अप्पे बनाये हैँ |जो खाने में बहुत टेस्टी लगे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
3लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1 कटोरीसूजी
  3. 1/4 कपभुनी मूंगफली
  4. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  5. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  6. 1 टीस्पूनजीरा पाउडर
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1 टीस्पूनकाली मिर्च पाउडर
  9. 1छोटी गाजर
  10. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  11. 1मध्यम आकार की प्याज़
  12. 1ईनोका पाउच
  13. 1/4 कपदही
  14. 1हरी मिर्च
  15. 2 टीस्पूनराई

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    बेसन, सूजीको एक साथ मिलाये|सब्जियाँ बारीक काट ले|बेसन और सूजी में दही मिलाकर बैटर बनाये और 15मिनट ढक कर रखे|

  2. 2

    मूंगफली को ड्राई रोस्ट करके दरदरा कूट ले|बैटर में काली मिर्च पाउडर, नमक,दरदरी कुटी मूंगफली, कसूरी मेथी को रगड़कर मिलाये|अब जीरा पाउडर और बारीक कटा हरा धनिया मिलाये|सारी सब्जियाँ और बारीक कटी हरी मिर्च मिलाये|1/4कप पानी मिलाकर बैटर बनाये|

  3. 3

    जितने अप्पे एक बार में बनाने हो उतने बैटर में 1टीस्पून ईनोमिलाये और अप्पे मेकर को गैस ऑन करके गैस पर रखे |थोड़ा -थोड़ा ऑयल मोल्ड्स में डाले और ऑयल गर्म होने पर हर मोल्ड में थोड़ी -थोड़ी राई डाले|बैटर को स्पून की सहायता से अप्पे मेकर में डाले और ढक कर धीमी गैस पर 5मिनट पकाये|सुनहरा होने पर पलटे और थोड़ा ऑयल डालकर फिर से सुनहरा होने तक पकने दे|

  4. 4

    स्वादिष्ट और हैल्थी अप्पे हरे धनिये की चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes