शाही पनीर(shahi paneer recipe in hindi)

Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
Jattari (Aligarh)
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 300 ग्रामपनीर
  2. 4बड़े टमाटर
  3. 2बड़े प्याज
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 1तेजपता,
  7. 1काली इलायची,
  8. 2छोटी इलायची,
  9. 1 छोटादालचीनी का टुकड़ा
  10. 1 टीस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 2टीस्पुन बटर
  12. 1टीस्पुन ऑयल
  13. 1/4 कपकाजू
  14. 2 कपपानी
  15. 1/4 कपफ्रेश मलाई
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1टीस्पुन कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टमाटर, हरी मिर्च, ओर अदरक को धोकर कर कर ले। और सारे खड़े मसाले निकल ले।अब गैस पर एक कढ़ाई रखे और उसमें टमाटर, प्याज अदरक, 1 हरी मिर्च, ओर काजू डाल दे और सारे खड़े मसाले भी डाल दे।।

  2. 2

    अब इसमें 2 टीस्पून घी डॉलकर मिक्स करे और 1मिनट सबको भून लें।

  3. 3

    अब इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,नमक, इर पानी डाल दे मिला ले और ढककर टमाटर के सॉफ्ट होने तक मीडियम आँच पर पका लें। जब टमाटर चित्रनुसार सॉफ्ट हो जाये तो गैस बन्द कर दे और मसाले को ठंडा होने दे।

  4. 4

    मसाले को ठंडा होने पर मिक्सी में बारीक पेस्ट बना ले।अब पीसे हुए पेस्ट को छलनी में डालकर छान लें |

  5. 5

    और स्मूद पेस्ट रेडी कर ले।

  6. 6

    अब एक साफ कढाई में 2 टीस्पून घी डालकर मेल्ट करे और इसमे 1 हरी मिर्च लम्बी कटी हुई और पनीर को डॉलके 1 मिनट भून लें।अब इस पनीर में बनी हुई ग्रेवी को डाल दे । ओर थोड़ा सा पानी भी डाल दे।

  7. 7

    और एक उबला आने दे।अब इसमें फ्रेश क्रीम डालकर मिक्स कर ले।

  8. 8

    ।अब इसमें क़सूरी मेथी को हाथो से क्रश कर के डाल दे और 1 टीस्पून चीनी डालकर 2 मिनट पका लें ।। गैस बन्द कर दे।। रेडी हैं हमारी क्रीमी ओर मखमली शाही पनीर।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
पर
Jattari (Aligarh)
I love cooking... https://www.instagram.com/priyavarshney17/p/CXI_N0Jvnux/?utm_medium=copy_linkmy you tube channel 👇https://youtube.com/channel/UCxbgtyQGEHRXt2ADf4BkoOA
और पढ़ें

Similar Recipes