चटपटी पानी पूरी(chatpati pani poori recipe in hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

देढ़ घंटा
बीस लोग
  1. 250 ग्राम सफेद मटर
  2. 200 ग्राम इमली
  3. 1/2 छोटी चम्मच सोंठ पाउडर
  4. 750 ग्रामआलू
  5. 1/2 कटोरी बूंदी
  6. 1 कपहरा धनिया
  7. 1/2 कपपुदीना
  8. 6बड़ी हरी मिर्चें
  9. 4 चम्मचनमक
  10. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी
  11. 2 चम्मचकाला नमक
  12. 2 चम्मचलाल मिर्च
  13. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  14. 100 ग्रामगुड
  15. 4पानी पूरी की पूरी पैकेट

कुकिंग निर्देश

देढ़ घंटा
  1. 1

    सफेद मटर को 6 घंटे के लिए पानी भिगो कर रखें कुकर में तीन गिलास पानी डालकर नमक हल्दी डालकर 6सीटी आने तक पकाएं आवश्यकता लगे तो थोड़ा सा और पानी डालें इसमें लाल मिर्च और हरा धनिया डाल दे यह हमारे सफेद मटर तैयार हो गए|

  2. 2

    इमली को भिगो कर रखें उसको हाथों से अच्छे से मैश करके अलग करें इसमें गुड़ नमक लाल मिर्च सोंठ पाउडर डालकर पकाएं और इमली की खट्टी मीठी चटनी तैयार कर ले
    आधी इमली खट्टे पानी के लिए अलग रखें|

  3. 3

    हरा धनिया पुदीना हरी मिर्च को इकट्ठा पीस लें भिगोकर रखी हुई इमली को मैश करके पानी डालकर छान ले दो गिलास इमली के पानी में यह हरा मिश्रण डालकर बूंदी डालें नमक लाल मिर्च भुना जीरा पाउडर काला नमक डालकर और चार गिलास पानी डालकर अच्छे से मिलाएं हमारा खट्टा पानी तैयार हो गया|

  4. 4

    आलू को उबालकर छीलकर हाथों से अच्छे से मैश करके इसमें स्वाद अनुसार नमक मिर्च मिलाकर आलू का मसाला तैयार करें|

  5. 5

    यहां मैंने रेडीमेड पूरी के पैकेट लिए हैं आप चाहे तो उसे भी घर में बना सकते हैं
    पूरी को बीच से तोड़े इसमें थोड़े से सफेद मटर थोड़ा सा आलू डालें मीठा पानी और खट्टा पानी डालकर परोसें|

  6. 6

    चटपटी स्वादिष्ट तीखी खट्टी मीठी पानीपुरी तैयार है खुद खाए औरों को भी खिलाएं|

  7. 7

    यह सभी जगह मिलती है और बहुत ही फेमस स्ट्रीट फूड है और बच्चे बूढ़े सभी दीवाने हैं सभी को पसंद आने वाली पानी पूरी बेहद ही स्वादिष्ट चटपटी लगती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes