कांदा बटाटा पोहा मुंबई स्ट्रीट स्टाइल (Kanda batata poha mumbai street style recipe in hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 2 बड़ा कटोरी पोहा
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 1आलू
  4. 1टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. कुछकड़ी पत्ता
  7. थोड़ा सा हरा धनिया
  8. 2 बड़े चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचराई
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 (1/4 चम्मच)हींग
  12. 2 चम्मचमूंगफली दाना
  13. 1 चम्मचनमक
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  15. 1/2 चम्मचहल्दी
  16. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  17. छोटी चम्मचपिसी हुई चीनी
  18. आवश्यकतानुसारबारीक सेव
  19. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हुआ प्याज़
  20. थोड़े से अनार दाना
  21. आवश्यकतानुसारनारियल कीस
  22. 1नींबू का रस,कुछ नींबू स्लाइस

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सभी सामग्री को निकाल लीजिए पोहे को 1 मिनट धोकर छलनी में निकाले
    बड़े बाउल में लेकर इसमें आधे नींबू का रस डालें
    प्याज आलू टमाटर हरी मिर्च हरे धनिए को काट लें

  2. 2

    आधा चम्मच नमक डाल कर अच्छे से मिला कर रख दे
    कढ़ाई में तेल गर्म करें इसमें राई जीरा कड़ी पत्ता हरी मिर्च और बारीक कटा हुआ आलू डालकर एक 2 मिनट तक पकाएं जिससे आलू थोड़ा गल जाए
    इसमें प्याज़ और सिंग दाना डालकर प्याज़ थोड़ा लाल होने तक पकाएं

  3. 3

    सूखे मसाले डाले 1 मिनट तक भूने कटा हुआ टमाटर डालकर एक 2 मिनट तक पकाएं टमाटर थोड़ा साफ्ट हो जाए

  4. 4

    पोहे डालें अच्छे से मिला ले पिसी हुई चीनी डालें फिर से अच्छे से मिलाकर दो-तीन मिनट तक पकाएं अब हरा धनिया डाल दे चाहे तो नींबू का रस भी डालें और मिला ले या सर्व करते समय नींबू डालें

  5. 5

    सर्व करने के लिए पोहे को प्लेट में निकालें इसके ऊपर बारीक सेव नारियल का किस हरा धनिया कटा हुआ प्याज़ नींबू और अनार के दाने डालकर गार्निश करें

  6. 6

    गरमा गरम मुंबई स्ट्रीट स्टाइल कांदा बटाटा पोहा सर्व करने के लिए तैयार है
    खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और ब्रेकफास्ट का एक हेल्थी ऑप्शन है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes