मसाला पराठा (Masala Paratha recipe in hindi)

Trapti Sharma
Trapti Sharma @cook_37928018
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 3 कपगेहूं
  2. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  5. 1 टेबल स्पूनघी मोयन के लिए
  6. 1/2 टीस्पून अजवाइन
  7. 1/4 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1/2 टीस्पून जीरा पाउडर
  9. 1/4 कपबेसन

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    आटे को किसी परात में छान लें और इसमे बेसन, नमक,लाल मिर्च पाउडर, क़सूरी मेथी,हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, ओर अजवाइन को हाथों से क्रश कर के डाल दे और मोयन डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब इस मे थोड़ा 2 पानी डॉलकर एक सॉफ्ट आटा लगा ले और ढ़ककर 10 मिनट रख दे।।10 मिनट बाद इसमे से पराठे से थोड़ी बड़ी लोई तोड़कर रेडी कर ले।। अब पराठे को थोड़ा सा बेल ले ओर ऊपर से घी लगा कर तिकोने आकार में फोल्ड करके दुबारा बेल ले।

  3. 3

    अब हल्के गर्म तवे पर पराठे को डाल दे और दोनो तरफ घी डालकर क्रिस्पी गोल्डन होने तक शेक ले।।

  4. 4

    तैयार है मसाला पराठा,,,, इसे दूध अचार के साथ सर्व करे ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trapti Sharma
Trapti Sharma @cook_37928018
पर

Similar Recipes