गाजर मिर्ची का इन्स्टैंट आचार

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#WSS
#Week5
#गाजर + मिर्ची (week5)
#सौंफ (week2)

गाजर और हरी मिर्च का आचार बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। खासतौर पर सर्दियो मे स्टफड परांठे के साथ। इसमे आप मूली डालकर भी बना सकते है। मैने मोटी वाली हरी मिर्च डाली है। आचार का मसाला भून कर तैयार किया है।

गाजर मिर्ची का इन्स्टैंट आचार

#WSS
#Week5
#गाजर + मिर्ची (week5)
#सौंफ (week2)

गाजर और हरी मिर्च का आचार बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। खासतौर पर सर्दियो मे स्टफड परांठे के साथ। इसमे आप मूली डालकर भी बना सकते है। मैने मोटी वाली हरी मिर्च डाली है। आचार का मसाला भून कर तैयार किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
  1. 1 कपगाजर कटी हुई
  2. 1/2 कपहरी मिर्च कटी हुई
  3. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  4. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  6. 1/4 टी स्पूनहींग
  7. 3 टी स्पूनराई
  8. 2 टी स्पूनसाबूत धनिया
  9. 1 टी स्पूनजीरा
  10. 1 टी स्पूनसौंफ
  11. 1 टी स्पूनमेथी दाना
  12. 1/2 टी स्पूननमक
  13. 1/4 कपसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक पैन मे राई, जीरा, मेथी दाना, सौंफ, साबूत धनिया डालकर भून ले।

  2. 2

    इसको ठंडा करके मिक्सी मे डालकर मसाला तैयार कर ले।

  3. 3

    गाजर और हरी मिर्च को पानी से धो कर काट ले।

  4. 4

    इसी पैन मे तेल गर्म करे । इसमे हींग डालकर भून ले। अब इसमे हरी मिर्च डालकर कर चला दे।

  5. 5

    कटी हुई गाजर भी डाल कर मिक्स कर दे। हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर कर चला दे।

  6. 6

    अब इसमे जो मसाला तैयार किया था, उसमे 3 टी स्पून के करीब डालकर मिक्स कर दे।

  7. 7

    नमक मिलाए और 2-3 मिनट अच्छी तरह भून ले। गैस बन्द कर दे। हमे गाजर और हरी मिर्च को पकाना नही है थोडा सा क्रंची रखना है।

  8. 8

    तैयार है गाजर हरी मिर्च का इन्स्टैंट आचार। स्टफड परांठे के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

कमैंट्स (3)

Similar Recipes