सूजी की मठरी (Suji ki mathri recipe in Hindi)

Jyoti Shrivastav
Jyoti Shrivastav @cook_23780281

#rasoi
#bsc

पोस्ट- 4

शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोगो के लिए
  1. कटोरीसूजी आधी
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 2-3 चम्मचकसूरी मेथी
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 4-5काली मिर्च
  6. 1/2 चम्मचआजवायन
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा, सूजी, चमच्च घी, नमक, अजवाइन,काली मिर्च पीस के, लाल मिर्च,कसूरी मेथी डाल के सब अच्छे से मिला ले।

  2. 2

    अब आटे से लोई बना के 4 चार रोटी बना ले अब एक रोटी ले तेल लगाएं ऊपर से एक रोटी और रख दे फिर तेल लगाएं ऐसे ही चारो रोटियां एक के ऊपर एक रोटी रख कर रोल बना ले ।अब रोल को चाकू काटे काम से कम एक इंच की मठरी काटे अब मठरी हल्के हाथ से बेल लें ऐसे ही सारी मठरी बना ले।

  3. 3

    अब कड़ाई गर्म करें तेल डालें जैसे ही तेल गुनगुना हो जाये एक एक करके मठरी डाले आंच धीमी मीडियम कर दे मठरी अच्छे से तल लें।ऐसे ही मठरी तेल में निकाल ले।आप इस मठरी को 15 दिन तक यूज़ कर सकते ह ।चाय के बहुत टेस्टी लगती ह ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Shrivastav
Jyoti Shrivastav @cook_23780281
पर

Similar Recipes