मैक्सिकन मस्ती शॉर्ट्स (mexican masti shots recipe in Hindi)

Neha Keshri
Neha Keshri @cook_26264806

#GA4 #week21
आप सभी दोस्तों को हमारा प्यार भरा नमस्कार आज हम आप सबके लिए एक बेहद ही स्वादिष्ट और आसानी से बनने वाली मैक्सिकन रेसिपी लेकर आए हैं। आपको बता दें कि इस रेसिपी में हम बचे हुए राजमा का उपयोग किए हैं। वैसे तो राजमा हमारे घर में जब भी बनता है थोड़ा भी नहीं बचता है लेकिन कभी-कभार जब राजमा बच जाए तो आप इस रेसिपी को जरूर बना कर देखिए जो राजमा नही भी खाना चाहे वो भी इस डिश को छोड़ेंगे नहीं। तो चलिए शुरू करते हैं हमारी आज की रेसिपी आशा करते हैं आप सबको हमारी यह रेसिपी पसंद आएगी।☺️

मैक्सिकन मस्ती शॉर्ट्स (mexican masti shots recipe in Hindi)

#GA4 #week21
आप सभी दोस्तों को हमारा प्यार भरा नमस्कार आज हम आप सबके लिए एक बेहद ही स्वादिष्ट और आसानी से बनने वाली मैक्सिकन रेसिपी लेकर आए हैं। आपको बता दें कि इस रेसिपी में हम बचे हुए राजमा का उपयोग किए हैं। वैसे तो राजमा हमारे घर में जब भी बनता है थोड़ा भी नहीं बचता है लेकिन कभी-कभार जब राजमा बच जाए तो आप इस रेसिपी को जरूर बना कर देखिए जो राजमा नही भी खाना चाहे वो भी इस डिश को छोड़ेंगे नहीं। तो चलिए शुरू करते हैं हमारी आज की रेसिपी आशा करते हैं आप सबको हमारी यह रेसिपी पसंद आएगी।☺️

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 1 कप- राजमा (बची हुई)
  2. 1/2 कप- दही (फेंटी हुई)
  3. 1/4 कप- नाचोज़ के टुकड़े
  4. 1/4 कप- प्याज़ (बारीक कटी हुई)
  5. 1/4 कप- टमाटर (बारीक कटी हुई)
  6. 1 चम्मच- धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई)
  7. 1 छोटा चम्मच- नींबू का रस
  8. 1 छोटा चम्मच- टोमेटो केचप
  9. 1/2 छोटा चम्मच- रेड चिली सॉस
  10. स्वादानुसारनमक -

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बचे हुए राजमा को अच्छे से मैश कर लेंगे। उसके बाद उसको गैस पर कम आंच करके रखेंगे फिर उसमें टोमेटो केचप और रेड चिली सॉस डालकर उसको अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

  2. 2

    अब एक कटोरी में प्याज़, टमाटर, धनिया पत्ती लेंगे। उसके बाद उसमें थोड़ा सा नमक, नींबू का रस और टोमेटो केचप डालकर उसको मिक्स कर लेंगे और उसको सालसा जैसा तैयार कर लेंगे।

  3. 3

    अब सर्विंग शॉर्ट्स गिलास लेंगे फिर उसमें पहले 1 चम्मच मिक्स राजमा डालेंगे फिर उसके ऊपर 1 चम्मच फेंटी हुई दही डालेंगे फिर उसके ऊपर 1 चम्मच सालसा डालेंगे।

  4. 4

    उसके बाद सालसा के ऊपर नाचोज़ के टुकड़े डाल देंगे। फिर आप उसको धनिया पत्ती या अपने मनचाहे चीज़ों से गार्निश करके उसको सर्व किजिए। तो लीजिए झटपट बनकर तैयार है हमारी मैक्सिकन मस्ती शॉर्ट्स की रेसिपी। आप एक बार इस रेसिपी को बना कर देखिए उसके बाद आप बार-बार इस रेसिपी को बनायेंगी। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Keshri
Neha Keshri @cook_26264806
पर

Similar Recipes