हरे मूंग दाल का चीला (hare moong dal ka cheela recipe in Hindi)

vinita rai
vinita rai @vinitarai05

#cwarहेल्दी और हाई प्रोटीन से भरा हुआ हरे मूंग दाल का चीला

हरे मूंग दाल का चीला (hare moong dal ka cheela recipe in Hindi)

#cwarहेल्दी और हाई प्रोटीन से भरा हुआ हरे मूंग दाल का चीला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15min.
4 सर्विंग
  1. 1 1/2 कपहरा साबूत मूंग दाल
  2. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 छोटा चम्मचजीरा
  5. 2 चम्मचबेसन
  6. 2 चम्मचचावल का आटा
  7. 2 बड़े चम्मचरिफाइंड ऑयल
  8. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15min.
  1. 1

    हरी मूंग दाल का चीला बनाने के लिए सबसे पहले हम एक से डेढ़ कप हरा मूंग दाल ले लेंगे, जिसे अच्छी तरह से धोकर हम उसे 5 से 6 घंटे तक पानी में भीगा कर रख देंगे। 5 घंटे बाद हरी मूंग दाल को जान लेंगे।
    अब हम यहां पर मिक्सी जार में हरा मूंग दाल अदरक का टुकड़ा जीरा और हरी मिर्च सबको एक साथ पेस्ट बना लेंगे। और 10 मिनट तक ढक कर छोड़ देंगे।

  2. 2

    २. 10 मिनट बाद घोल में हम 2 बड़े चम्मच बेसन डालेंगे, 2 बड़े चम्मच चावल का आटा डालेंगे। सबको एक साथ थोड़ा,थोड़ा पानी डालते हुए अच्छे से मिक्स कर लेंगे, स्वादानुसार नमक डाल लेंगे, खोल को बहुत ज्यादा पतला नहीं रखेंगे, और ना ही बहुत ज्यादा गाढ़ा। यहां पर मैं बताना चाहूंगी कि अगर चावल का आटा नहीं है तो उसे आप छोड़ सकते हैं केवल बेसन ही डालिए।

  3. 3

    ३. अब हम तवे को गर्म कर लेंगे, अब घोल को हल्के हाथों से तवे पर फैला लेंगे, जब ऊपर से सूखने लगे तब हम थोड़ा सा ब्रश से तेल लगा लेंगे, जब नीचे से ब्राउन हो जाए तब इसे निकाल लीजिए।
    आप चीला के अंदर पनीर मे थोड़ा प्याज़ और एक हरी मिर्च काटकर अच्छे से मिक्स कर, कर आप उसके ऊपर डाल सकते है।
    हरी मूंग दाल का चीला मे बहुत ही ज्यादा प्रोटीन और फाइबर होता है तो यह बहुत हेल्दी भी है।
    इस चीला को आप जरूर बना कर खाइए यह बहुत ही हेल्दी और टेस्टी है।और झटपट बन कर तैयार हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vinita rai
vinita rai @vinitarai05
पर
मेरा नाम विनीता राय है ,मैं उत्तर प्रदेश से हूं, और अभी मैं राउरकेला उड़ीसा में रहती हूं। मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है। नए-नए व्यंजनों को बनाना और उन्हे सीखना मुझे बहुत पसंद है ,अपने बनाए हुए कुछ व्यंजनों की रेसिपी मैं यहां बता रही हूं उम्मीद है आप सभी को मेरी रेसिपी पसंद आएगी । मेरा यूट्यूब पर खुद का चैनल है जिसका नाम है ,swad ki potli by vinitaधन्यवाद
और पढ़ें

Similar Recipes