परवल की सब्जी विथ ग्रेवी (Parwal ki sabzi with gravy recipe in hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking

परवल की सब्जी विथ ग्रेवी (Parwal ki sabzi with gravy recipe in hindi)

1 कमेंट
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
४ लोग
  1. 1/2 किलोपरवल
  2. 2टमाटर
  3. 4हरिमिर्च
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 12काजू
  6. 2 चम्मचनारियल का बुरादा
  7. 4 चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  9. 2तेजपत्ता
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचलालमीर्च पाउडर
  12. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले परवल को छीलकर बीच से काटलेंगे फिर परवल का अंदर वाला हिस्सा को निकाल कर अलग रखलेंगे और परवल को कुकर में डालकर थोड़ा सा पानी डालकर २ सिटी लगाएंगे।

  2. 2

    अब एक मिक्सर जार में टमाटर,हरिमिर्च,अदरक,काजू,नारियल का बुरादा और थोड़ा सा पानी डालकर बारीक पिसलेंगे।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल डालेंगे तेल जब गरम होजाए तब उसमे जीरा और तेजपत्ता डालेंगे फिर इसमें पीसा हुआ पेस्ट डालकर भूनेंगे।

  4. 4

    फिर इसमें सारे मसाले और नमक डालकर ५ मिनट तक और भूनेंगे जब तक की मसाले से तेल अलग ना होजाए फिर इसमें उबले हुए परवल और थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और इसे ५ से ७ मिनट तक और पकने देंगे फिर यह सब्जी तैयार है खाने लिए।

  5. 5

    इस सब्जी को हम रोटी या फिर चावल के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes