ब्रेड रोल (bread roll recipe in Hindi)

manju.rohilla
manju.rohilla @Manjurohilla22
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 1पैकेट ब्रेड
  2. 7उबले हुए आलू
  3. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  8. 1बारीक कटा हुआ प्याज
  9. आवश्यकतानुसारफ्राई करने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले उबले हुए आलू को अच्छे से मैश कर लें और उसमें कटा हुआ प्याज़ डाल दें

  2. 2

    फिर उसमें नमक, मिर्च और गरम मसाला धनिया पाउडर, धनिया पत्ती मिला दे

  3. 3

    अब ब्रेड का एक पीस लें और हल्का सा पानी लगा कर उसको प्रेस कर ले

  4. 4

    फिर उसमें थोड़ा सा आलू का मिश्रण डाल दें

  5. 5

    फिर थोड़ा सा पानी लगाते हुए ब्रेड को रोल कर दें

  6. 6

    उसके बाद गैस पर कढ़ाई रखें और उसमें तेल डालें

  7. 7

    तेल गरम होने के बाद बनाए हुए ब्रेड रोल को फ्राई करने के लिए डाल दें और हल्का ब्राउन होने तक पकाएं

  8. 8

    फिर ब्रेड रोल को गरम गरम चाय और टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
manju.rohilla
manju.rohilla @Manjurohilla22
पर

कमैंट्स

Similar Recipes