हेल्दी इंसटेंट मूंग दाल हलवा(healthy instant moondaal halwa recipe in hindi)

Hema ahara
Hema ahara @cook_26617492

#diwali त्योहारों का मौसम चल रहा है इसलिए मैंने आज इंस्टेंट मूंग दाल का हलवा बनाया है या खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगता है न दाल भिगोने की झंझट और ना ही मेहनत बस 15 मिनट मैं टेस्टी और हेल्दी मूंग दाल हलवा आप भी इस तरह से बना कर देखें बहुत ही पसंद आएगा

हेल्दी इंसटेंट मूंग दाल हलवा(healthy instant moondaal halwa recipe in hindi)

#diwali त्योहारों का मौसम चल रहा है इसलिए मैंने आज इंस्टेंट मूंग दाल का हलवा बनाया है या खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगता है न दाल भिगोने की झंझट और ना ही मेहनत बस 15 मिनट मैं टेस्टी और हेल्दी मूंग दाल हलवा आप भी इस तरह से बना कर देखें बहुत ही पसंद आएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीमूंग दाल
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 5केसर के धागे
  5. 1/2 कटोरीशक्कर
  6. 1/2 कटोरीमिल्क मेड
  7. काजू बादाम पिस्ता आवश्यकतानुसार
  8. 1/2 कटोरीघी
  9. 2 चम्मचगूंद

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    दाल को अच्छे से चार पानी से धोकर कपड़े पर रखकर उसको पौंछ लीजिए

  2. 2

    अब कढ़ाई में दाल को डालकर धीमी आंच पर 7 मिनट के लिए भून ले ताकि उसका पानी सूख जाए और वह क्रिस्पी बने और उसका हलवा टेस्टी बने

  3. 3

    दाल को ठंडा करके मिक्सर जार में उसका पाउडर बना लें

  4. 4

    कढ़ाई में घी डालकर इलायची पाउडर डालें मूंग दाल का पाउडर डालें धीमी आंच पर अच्छे से हिलाते रहे गूंद डाले गोल्डन ब्राउन हो जाए उसके बाद दूध डालें धीमी आंच पर अच्छे से मिक्स करके मिल्कमेड और शक्कर डालें ड्राई फ्रूट डालकर 5 मिनट के बाद गैस बंद कर दें

  5. 5

    दूध उबालते समय उस मे केसर के धागे डाल दे ताकि अच्छी खुशबू आये

  6. 6

    अगर आपके पास मिल्कमेड नहीं है तो आप सिर्फ दूध डालकर भी हलवा बना सकते हैं यह भी बहुत ही टेस्टी बनता है

  7. 7

    चीनी आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hema ahara
Hema ahara @cook_26617492
पर

Similar Recipes