सामग्री

20 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 1 कटोरीअरहर,मलका की दाल
  2. स्वाद अनुसारघी
  3. 2 चम्मचसरसों का तेल
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 2टमाटर
  6. 6-7लहसुन की कली गोल गोल कटी हुई
  7. 1 टुकड़ाअदरक पतला लंबा कटा हुआ
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचधनिया दाना
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचहल्दी
  12. 1धनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. दाल को जब हम उबलते है उस समय दो टमाटर थोड़ी सी हल्दी और थोड़ा तेल डाल दे

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई लेकर उस में सरसों का तेल अच्छे से गर्म करें अब जीरा और धनिया गाना डाल कर तड़पा लगाएं अब बारी कटा हुआ प्याज़ लहसुन डालकर अच्छे से सुनहरा होने दे

  2. 2

    सुनहरा हो जाए अब हमें उबली हुई दाल से टमाटर कढ़ाई में डालते हुए अदरक की लंबे पीस डालने हैं और इसमें नमक हल्दी धनिया लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला पाउडर और दो चम्मच घी डालकर अच्छे से मिक्स करें और 2 मिनट के लिए ढककर पकने दें

  3. 3

    2 मिनट बाद कुकर की उबली हुई दाल टमाटर की ग्रेवी में डाल दे और अच्छे से मिलाते हुए दो-तीन मिनट के लिए अच्छे से मिक्स करें अब दाल में एक कप गरम पानी डालकर गैस की आचं तेज कर दे

  4. 4

    और अच्छे से दो से तीन मिनट के लिए पकने दें अब दाल में हरा धनिया डालकर चावल के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स (3)

द्वारा लिखी

Sangeeta Negi
Sangeeta Negi @manvinegi
पर
देहरादून उत्तराखंड भारत
मुझे कुकिंग का बहुत शौक है और तरह तरह का खाना खाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes