चौली/ चौलाई फली की सब्ज़ी (Chawli sabzi recipe in Hindi)

Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
અમદાવાદ

#cj
#week3
#cookpadindia
चौली/चौलाई फली ,( गुजराती में चोली ) ऐसी हरी सब्जी है जो ज्यादातर पूरे साल मिलती है। 12-30 सेंटीमीटर लंबी और गाढ़े हरे रंग की चौली में अंदर कोमल बीज होते है। चौली में विटामिन ए और सी भरपूर मात्रा में होते है। एंटीऑक्सीडेंट और फाइटो केमिकल भी होते है जो सेहत के लिए अच्छे है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 व्यक्ति
  1. 500ग्राम ताज़ी चौली
  2. 2बड़ेचम्मच तेल
  3. 1/4छोटीचम्मच कुकिंग सोडा
  4. 1बड़ाचम्मच धनिया जीरा पाउडर
  5. 1बड़ाचम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1छोटीचम्मच हल्दी पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    चौली के दोनों छोर से डंठल निकाल कर छोटा काट लीजिये। और धो लीजिये।

  2. 2

    तेल गरम रखे और कुकिंग सोडा डालकर, चौली डाले और मिलाकर तेज़ आंच पर हिलाते हुए 2-3 मिनिट के लिए पकाये।

  3. 3

    फिर एक कप जितना पानी और नमक डालकर मिला ले। पानी उबलने लगे तो आंच को मध्यम कर के पकने दे। बीच बीच मे हिलाते रहिये।

  4. 4

    जब पक जाए तो सारे मसाले डालकर तेज़ आंच पर 3 मिनिट पकाये। फिर आंच बंद करके खुला ही छोड़िये। तुरंत ढक्कन बंद करने से सब्जी का रंग हरा नही रहेगा।

  5. 5

    गरम गरम सब्ज़ी को रोटी और दाल चावल के साथ खाएं। आप अगर गाढ़ा हरा रंग चाहते हो तो हल्दी न डाले।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
पर
અમદાવાદ
સ્વાસ્થ્યપ્રદ રસોઈ એ મારું પેશન છે. આપણી જુની તથા અત્યાર ની વાનગી ના અમૂક ઘટકો માં ફેરફાર કરી વાનગી ને સ્વાસ્ત્યપ્રદ બનાવું છુ.
और पढ़ें

Similar Recipes