आलू के पापड़ (Aloo ke papad recipe in hindi)

Chetana arora
Chetana arora @cook_38515930
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
  1. 2./2 किलो आलू
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  4. आवश्यकतानुसार घी या तेल पापड़ बेलिनी

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    आलू को कुकर में रखकर थोड़ा पानी डालकर उबलने लगता है 2 से 3 सिटी आने पर गैस बंद कर दो और प्रेशर निकलने पर कुकर खोल दें आलू को छीलकर मैसर से मैश कर ले फिर उसमें नमक लाल मिर्च डालकर अच्छी से मिला लें और हाथ पर घी या तेल लगाकर उसकी लोई तोड़ कर रख

  2. 2

    फिर एक चकला ले उस पर एक पन्नी रखें जरा उस पर तेल लगाएं लोहे को रखें फिर उसके ऊपर दोस्ती लोहे रखना फिर प्लेट की सहायता से उसको दबाकर प्लेट हटा दे फिर हाथों से बड़ा कर लो

  3. 3

    फिर एक बड़े पन्नी ले उस पर पापड़ को डालते जाएं और धूप में डालते हैं मैंने आज दोपहर में ही बनाए थे शाम तक सुख कर तैयार हो गए फिर उनको घी या रिफाइंड में शेक ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chetana arora
Chetana arora @cook_38515930
पर

Similar Recipes