मंचूरियन राइस(Manchurian rice recipe in hindi)

Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबंध घोभी
  2. 1 कपगाजर
  3. 1 कपशिमला मिर्च
  4. 2प्याज
  5. 2 चम्मचमैदा
  6. 2 चम्मचकॉर्नफ्ला
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. बारीक कटी हुई मिर्च
  9. 2 चम्मचसिरका
  10. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  11. 1/2 कपया अबस्यकता अनुसार मैदा
  12. 1 कपमटर
  13. 2 कपचावल भीगे हुए
  14. 1/2 चम्मचमिर्च
  15. 1/2 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले सब सब्जियां बारीक काट कर रखे

  2. 2

    ओर एक बर्तन में सब डाल कर मिक्स करे मैदा भी डाले। ओर उसके गोल गोल कोफ्ते बना कर तल ले

  3. 3

    अब एक कड़ाई गैस पर रखे उसमे तेल डाले दो चम्मच प्याज़ भुने अदरक, हरी मिर्च डाले भुने उसमे सोया सॉस, टमोटो सॉस, ओर सिरका मिक्स करे । अब पानी डाले जितना आपको चाइए। ओर अब दो चम्मच कॉर्नफ्लैवर घोल कर डाल दे। नमक डाल कर पका ले

  4. 4

    चावल गैस पर पका ले उसका पानी निकाल दे। ओर ठंडे हो जाए तो गैस पर कड़ाई रखे दो चम्मच घी गाले जीरा डाले और हल्दी,नमक डाल कर भून ले ओर हरी प्याज़ से सजा ले ओर मंचूरियन राइस को एंजॉय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
पर

Similar Recipes