इडली सांबर (idli-sambhar recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#MRW
#w1
#wd2023
इडली सांबर दक्षिण भारतीय भोजन की सबसे पॉपुलर रेसिपी है जिसे ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर कभी भी खा सकते हैं। मेरे साथ साथ ये मेरी फैमिली की भी पसंदीदा डिश है।

इडली सांबर (idli-sambhar recipe in Hindi)

#MRW
#w1
#wd2023
इडली सांबर दक्षिण भारतीय भोजन की सबसे पॉपुलर रेसिपी है जिसे ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर कभी भी खा सकते हैं। मेरे साथ साथ ये मेरी फैमिली की भी पसंदीदा डिश है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. इडली --- 3 कप चावल
  2. 1 कपउड़द दाल
  3. 1/4 टेबल स्पूनचना दाल
  4. 1 टी स्पूनमेथी दाना
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1सैचे ईनो फ्रूट नमक
  7. सांबर --- 1/4 कप यलो मूंग दाल
  8. 1/2 कपलौकी कटी हुई
  9. 1/2 कपटमाटर कटे हुए
  10. 1/4 कपकद्दू कटा हुआ
  11. 5-6भिंडी कटी हुई
  12. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  13. नमक स्वादानुसार
  14. पानी जरुरत अनुसार
  15. तड़का --- 2 टेबल स्पून तेल
  16. 1 टी स्पूनराई
  17. 3-4सूखी लाल मिर्च
  18. 8-10करी पत्ता
  19. चुटकीऑफ हींग
  20. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  21. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  22. 1 टेबल स्पूनसांबर मसाला
  23. थोड़ा हरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल और चावल को ३-४ बार पानी से धोकर ६-७ घंटे या रात भर के लिए मेथी दाना डालकर भिगो दें।
    सुबह फिर एक बार पानी से धोकर मिक्सी में बारीक पीस लें। नमक मिलाकर किसी गर्म जगह या धूप में फरमेंट होने के लिए रखें।

  2. 2

    फर्मेंट होने के बाद एक बार अच्छे से मिक्स करें। इडली स्टैंड में पानी डालकर गरम होने रखें और मोल्ड्स को तेल से ग्रीस करें।

  3. 3

    अब इसमें ईनो फ्रूट नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और बैटर को इडली मोल्ड में डालकर १५- २० मिनिट के लिए स्टीम होने रखें।

  4. 4

    २० मिनिट बाद मोल्ड्स को निकाल कर ठंडा होने पर इडली को डि मोल्ड करें।

  5. 5

    सांबर --- दाल को धोकर साफ करें।सभी सब्जियों को काट लें।अब कुकर में डाल, सब्जियां, हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार डालकर जरुरत अनुसार पानी डालकर ढक्कन बंद करके ६-७ सीटी आने पर फ्लेम ऑफ करें और कुकर को ठंडा होने दें।

  6. 6

    Ab कुकर खोल कर सांबर को मिक्स करें।
    तड़का --- पैन में तेल गरम करके इसमें हींग, राई करी पत्ता, सूखी लाल मिर्च डालकर तड़काएं। अब इसमें धनिया पाउडर, सांबर मसाला डालकर तड़के को सांबर में मिलाएं।
    गरमा गरम इडली सांबर को सभी के साथ एंजॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes