"स्वास्थ्य और स्वाद का मेल: हरे मूंग के वेजिटेबल अप्पे"

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#CA2025
#हरा मूंग #रोजाना हेल्दी :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैंने हरे मूंग और सब्ज़ियों से बना यह अप्पे एक परफेक्ट हेल्दी स्नैक बनाया है।जो स्वाद में लाजवाब और पोषण से भरपूर होता है। इसमें न तो कोई मैदा है और न ही गहरा तला हुआ भाग — बस भाप में बना एक कुरकुरा और मुलायम अप्पे। यह बच्चों के टिफिन से लेकर बड़ों की सुबह की भूख के लिए एक बढ़िया विकल्प है। सब्ज़ियों और मूंग का मेल इसे सुपाच्य और ऊर्जा से भरपूर बनाता है। चटनी या सांबर के साथ इसे परोसें और हर बार तारीफें बटोरें।हरा मूंग प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है, जिससे पेट देर तक भरा रहता है।
यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है — डायबिटिक लोगों के लिए भी उपयुक्त।सब्ज़ियाँ जैसे गाजर, शिमला मिर्च इसमें विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स बढ़ाती हैं।यह डाइट फ्रेंडली, लो-कैलोरी और हाई-न्यूट्रिशन विकल्प है।बच्चों को स्वादिष्ट तरीके से प्रोटीन और सब्ज़ियाँ खिलाने का यह स्मार्ट तरीका है।

"स्वास्थ्य और स्वाद का मेल: हरे मूंग के वेजिटेबल अप्पे"

#CA2025
#हरा मूंग #रोजाना हेल्दी :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैंने हरे मूंग और सब्ज़ियों से बना यह अप्पे एक परफेक्ट हेल्दी स्नैक बनाया है।जो स्वाद में लाजवाब और पोषण से भरपूर होता है। इसमें न तो कोई मैदा है और न ही गहरा तला हुआ भाग — बस भाप में बना एक कुरकुरा और मुलायम अप्पे। यह बच्चों के टिफिन से लेकर बड़ों की सुबह की भूख के लिए एक बढ़िया विकल्प है। सब्ज़ियों और मूंग का मेल इसे सुपाच्य और ऊर्जा से भरपूर बनाता है। चटनी या सांबर के साथ इसे परोसें और हर बार तारीफें बटोरें।हरा मूंग प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है, जिससे पेट देर तक भरा रहता है।
यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है — डायबिटिक लोगों के लिए भी उपयुक्त।सब्ज़ियाँ जैसे गाजर, शिमला मिर्च इसमें विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स बढ़ाती हैं।यह डाइट फ्रेंडली, लो-कैलोरी और हाई-न्यूट्रिशन विकल्प है।बच्चों को स्वादिष्ट तरीके से प्रोटीन और सब्ज़ियाँ खिलाने का यह स्मार्ट तरीका है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सदस्य
  1. 1 कपहरा मूंग (6 से 8 घंटा भिगोए हुए)
  2. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  3. 1/2शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचकद्दूकस किया हुआ अदरक
  6. 2 चम्मचबारीक कटी हुई धनिया पत्ता
  7. 1 चम्मचईनो फ्रूट नमक
  8. नमक आवश्यकता अनुसार
  9. आवश्यकता अनुसार अप्पे सेंकने के लिए रिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भीगे हुए मूंग को मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर पीस ले ना ज्यादा पतला ना ज्यादा गाढ़ा होनी चाहिए।

  2. 2

    इस बैटर को एक बाउल में निकाल लें । इसमें कटी हुई सब्जियां,हरी मिर्च,अदरक, हरा धनिया और नमक मिला । अगर तुरंत बनाना है तो ईनोमिलकर फटाफट बैटर को फुला लें और नहीं तो 20 मिनट के लिए सेट होने दे।

  3. 3

    अप्पे पैन को गर्म करें और हल्का तेल लगाए और हर खांचे में एक चम्मच बैटर डालें ढक कर मध्यम आंच पर पकाएं। जब एक तरफ से सुनहरा हो जाए तो पलट कर दूसरी तरफ भी सेंक लें।

  4. 4

    गरमा गरम हरे मूंग के अप्पे बनकर तैयार है इस नारियल की चटनी, टमाटर चटनी या सांबर के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes