मेथी सोंठ लड्डू (Methi sonth ladoo recipe in Hindi)

Divya Jain
Divya Jain @cook_9584569

मेथी सोंठ लड्डू - सर्दियों का टॉनिक
#विंटर

मेथी सोंठ लड्डू (Methi sonth ladoo recipe in Hindi)

4 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

मेथी सोंठ लड्डू - सर्दियों का टॉनिक
#विंटर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

16 सर्विंग
  1. 100 ग्राममेथी दाना
  2. 200 मि.ली. दूध
  3. 250 ग्रामघी
  4. 300 ग्रामगुड़ का पाउडर
  5. 50 ग्रामचिरौंजी
  6. 50 ग्रामपिस्ता
  7. 50 ग्रामअखरोट
  8. 50 ग्रामबादाम
  9. 50 ग्रामकाजू
  10. 20 ग्रामखसखस
  11. 50 ग्रामकिशमिश
  12. 100 ग्रामकसा हुआ सूखा नारियल
  13. 50 ग्रामसूखा खजूर (खरीक) (छुहारा)
  14. 50 ग्राममखाने
  15. 100 ग्रामभुना हुआ बंगाल चना (फूटना / भूना चना)
  16. 100 ग्रामगोंद
  17. 30 ग्रामसूखी अदरक पाउडर (सोंठ)
  18. 1 चम्मचसफेद मिर्च पाउडर
  19. 8-10काली मिर्च
  20. 1 छोटी टुकड़ादालचीनी -
  21. 8-10लंबी पीपर
  22. 1/2 चम्मचजायफल पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मेथी के दानों को थोड़े मोटे पाउडर में पीस लें और 5-7 घंटे के लिए दूध में भिगोएँ। यह सारा दूध सोख लेगा और फुल जाएगा।

  2. 2

    ड्राई फ्रूटस (चिरौंजी, पिस्ता, अखरोट, बादाम, काजू और खसखस) एक-एक करके धीमी आंच पर एक मिनट तक भूनें।

  3. 3

    कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल भून लें।

  4. 4

    कड़ाही में १ चम्मच घी गरम करें और मखाने को भून लें।

  5. 5

    छुहारा/खरीक काट लें। उन्हें काली मिर्च, दालचीनी और लंबे पीपर के साथ ब्लेंडर में पीस लें। एक तरफ रख दें।

  6. 6

    भुने हुए चने को बारीक पीस लें। (यह आटे के प्रतिरूप में कार्य करेगा)।

  7. 7

    कड़ाही में १/४ कप घी गरम करें, ज्यादा तेज गर्म न करें, गोंद भी भून लें व बेलन से पीस लें।

  8. 8

    २ बड़े चम्मच घी डालें और धीमी आंच पर भीगी हुई मेथी को लगातार चलाते हुए भूनें। इस चरण में लगभग २0-२५ मिनट लगते हैं।

  9. 9

    उसी कड़ाही में भुने हुए चने का पाउडर डालें और लगभग एक मिनट के लिए मेथी के साथ भूनें।

  10. 10

    आंच बंद कर दें। सभी नट्स, किशमिश, भुना हुआ नारियल, मखाने, सूखे खजूर पाउडर, सभी पाउडर मसाले और तली हुई गोंद डालें। (मेथी- चने के मिश्रण की गर्माहट से, इसमें मिलाई जाने वाली सभी चीज़ें रोस्ट हो जाएगे।

  11. 11

    अब दूसरे पैन में २ बड़े चम्मच घी और गुड़ मिलाएं। लगातार हिलाते हुए पिघलाएं। आंच बंद कर दें।

  12. 12

    लड्डू के मिश्रण में गुड़ की चाशनी डालें, सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें और लड्डू बनाये।

  13. 13

    रोजाना सुबह १ लड्डू खाकर १ गिलास दूध पिए, आपको काफी तकलीफों से आराम मिलेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Divya Jain
Divya Jain @cook_9584569
पर

कमैंट्स

Similar Recipes