लिट्टी घुगनी (Litti ghugni recipe in Hindi)

Sonali Gupta
Sonali Gupta @cook_13457032
Bilaspur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपमैदा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 चुटकीखाने का सोडा
  5. 2 बड़ा चम्मच घी
  6. 1/2 कपसत्तू
  7. 1बारीक कटा हुआ प्याज
  8. 2बारीक कटा हुआ हरी मिर्च
  9. 4लहसुन की कलियां बारीक कटा हुआ
  10. 1 छोटा चम्मच सरसो का तेल
  11. 1/2 कपरात भर भिगोया हुआ देसी चना
  12. 1प्याज लंबे कटे हुए
  13. 7लहसुन की कलियां
  14. 2मीडियम साइज का आलू छिला हुआ
  15. 2टमाटर
  16. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  20. 1/2 चम्मच जीरा
  21. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लिट्टी बनाने के लिए।

  2. 2

    आटे में मैदा,नमक,घी,सोडा सब डाल के अच्छे से आटा लगा ले।

  3. 3

    अब सत्तू में प्याज,हरिमिर्च, लहसुन,तेल,नमक डाल कर अच्छे से मिला लेे थोड़ा पानी v डाले ताकि भरावन बिखरा बिखरा ना रहे।

  4. 4

    आटे की एक चोटी लोई लेे उसमे उसमे सत्तू का भरावन करे।और उससे हलके हता से बेले।

  5. 5

    एक कढ़ाई में तेल को मीडियम गरम करे उसमे लिट्टी को धेमे ढेमे आंच पर तले।

  6. 6

    घुग्नी बनाने के लिए

  7. 7

    एक कुकर में तेल गरम कर जीर डाले ।जीर भूने के बाद प्याज डाल कर उससे अच्छे से सुनहरा होने तक भून ।

  8. 8

    अब डालेंगे हल्दी पाउडर,नमक, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल कर थोड़ा भूने।

  9. 9

    अब इसमे आलू और लहसुन की कलियां डाले और टमाटर जब तक तेल ना छोड़े तब तक भूने सब को ।

  10. 10

    अब डालेंगे चना और २ कटोरी पानी ।कुकर का ढक्कन बंद कर देंगे।१५ में तक धीमे आंच पर पकाएं।

  11. 11

    प्रेशर निकलने के बाद गरम मसाला पाउडर डाल कर धकन बंद कर दे।

  12. 12

    त्यार है गरम गरम बिहार की लिट्टी और घूग्नी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonali Gupta
Sonali Gupta @cook_13457032
पर
Bilaspur
Mai ek ghrihani hui. Mujhe khana bnana bhut acha lagta h. Aur cooking ke madhyam se apni phchan bnana chati hui.🙂🙂
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes