सांभर बड़ा

सांभर बड़ा
Cooking Instructions
- 1
बड़ा बनाने के लिए सबसे पहले उरद दाल को कई पानी से धोकर 2 - 3 घंटे के लिए भिगो दें फिर पानी निकाल कर मिक्सी में गाढ़ा गाढ़ा पीस लें फिर इस दाल को एक बाउल में निकाल कर खूब फेंटे जिससे यह खूब हल्की हो जायेगी।
- 2
अब गैस पर एक कड़ाही चढ़ाएं उसमें रिफाइंड ऑयल डाले जब ऑयल गरम हो जाए तो गोल गोल बड़े बनाकर बीच में छेद करके ऑयल में डालते जाए और मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तल लें और पेपर नैपकिन पर निकाल लें, इसी तरह सारे बड़े तल कर रखें ।
- 3
अब सांभर बनाने के लिए पहले दोनो दालो को कई पानी से धोकर साफ करके कुकर में डालकर पका लें अब गैस पर एक कड़ाही चढ़ाएं उसमें ऑयल गरम करें, राई चटकाएं, करी पत्ता,सूखी लाल मिर्च और हींग डालें और कटी हुई प्याज़ डालें जब प्याज़ हल्का गुलाबी हो जाए तो इसमें कटा हुआ टमाटर डालें, टमाटर के नरम हो जाने पर इसमें सारी सब्जियां डालें स्वादानुसार नमक डालें सांभर मसाला पाउडर डालें और ढंक कर सब्जियां गला लें।
- 4
फिर इसमें इमली का पल्प डालें तथा अरहर व मसूर की दाल डालें आवश्यकतानुसार पानी डालें नमक डालें और 5 - 10 मिनट्स पकाएं अंत में धनिया पत्ती डालें और एक बाउल में निकाल लें।
- 5
चटनी के लिए चटनी की सभी सामग्री नारियल, भुने हुए चने, फ्रेश दही,अदरक, हरी मिर्च व स्वादानुसार नमकमिक्सी में डालकर दरदरी पीस लें और चटनी को एक बाउल में निकाल लें, अब एक तड़का पैन गैस पर चढ़ाएं उसमें घी डालें, घी गरम हो जाने पर हींग राई करी पत्ता और सूखी लाल मिर्च चटकाएं और इस तड़के को चटनी पर डालें, गरम गरम स्वादिष्ट सांभर बड़ा चटनी मेहमानों को सर्व करें।
- 6
- 7
Cooksnaps
Did you make this recipe? Share a picture of your creation!
Similar Recipes
-
-
-
Veg anarkali Veg anarkali
This one is my fast entry for the contest . This is a beautiful , simple , indian recipe .Hope u guys like it.Hear it is veg anarkali #twistiebites Vinisha Motwani -
इडली सांभर चटनी इडली सांभर चटनी
#MRW#W1थीम - कॉम्बो स्पेशलआज मैं सुप्रसिद्ध दक्षिण भारतीय व्यंजन इडली सांभर चटनी की रेसिपी शेयर कर रही हूं । आज मैने इसे चावल दाल की जगह सूजी की इडली बनाई है , यह झटपट बनाने में आसान व ऑयल फ्री होने के कारण हेल्थी भी है ।इसे आप नाश्ते , लंच या डिनर किसी भी समय खा सकते हैं । Vandana Johri -
साउथ इंडियन टमाटर प्याज की चटनी साउथ इंडियन टमाटर प्याज की चटनी
#TRR#Feb#W1टमाटर और प्याज की चटनी एक प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय रेसिपी है ,इसे डोसा और इडली के साथ सर्व करते हैं यह खाने में चटपटी और बनाने में बहुत आसान है । Vandana Johri -
हेल्दी चटपटी इडली चाट हेल्दी चटपटी इडली चाट
#CCR#Feb#W1इडली एक साउथ इंडियन डिश है लेकिन पूरे भारत में लोग इसे बहुत चाव से खाते हैं । इडली को मुख्यतः लोग सांभर व चटनी के साथ खाते हैं ।यदि आप इससे बोर हो गए हैं तो आज मै इडली की हेल्दी व स्वादिष्ट रेसिपी लाई हूं , यह बनाने में आसान व खाने में बहुत चटपटी व स्वादिष्ट है इसे ब्रेकफास्ट या शाम के नाश्ते में या किसी पार्टी में सर्व कर सकते हैं । Vandana Johri -
Raw Potato Recipe Breakfast Raw Potato Recipe Breakfast
Raw Potato Recipe Breakfast: बच्चे हों या बड़े सभी को आलू से बना नाश्ता काफी पसंद आता है। ज्यादातर उबले आलू की मदद से ब्रेकफास्ट बनाया जाता है, लेकिन कच्चे आलू से बना नाश्ता भी काफी टेस्टी होता है। आप 5 मिनट में ही स्वाद से भरा क्रिस्पी कच्चे आलू का ब्रेकफास्ट बना सकते हैं। इसे बच्चों के टिफिन बॉक्स में भी रखा जा सकता है। इसे दिन में स्नैक्स के तौर पर भी बच्चों को सर्व किया जा सकता है। Shabnamsuhail Duduke -
सूजी दही इडली (स्पाट इडली) सूजी दही इडली (स्पाट इडली)
#CA2025 सूजी दही इडली यह बहुत अच्छा ब्रेकफास्ट होता है लंच में भी खा सकते हैं डिनर में भी खा सकते हैं बच्चों को तो पसंद आती है Babita Varshney -
पनीर स्टफ पराठा पनीर स्टफ पराठा
इस पराठे को बच्चे भी खा सकते हैं बड़े भी इसमें ज्यादा मसाले नहीं पड़े हैं और सभी को खाने में बहुत अच्छा लगता है इसको टिफिन में भी रख सकते हैं एक पराठे से पेट भर जाता है#JFB Babita Varshney -
इंस्टेंट वेज रवा अप्पम इंस्टेंट वेज रवा अप्पम
#सूजीयह अप्पम शौक से खाया जाने वाला स्नैक्स है...... जो रवा और सब्ज़ियों से बनता है...... यह बहुत जल्द बनने वाला स्नैक हैं जिसे बस हर कोई पसंद करता है........... इसे किसी भी चटनी (chutney) या सॉस (sauce) के साथ नाश्ते में परोसा जा सकता है.......यह दक्षिण भारत भर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है लेकिन इसका स्वाद हर जगह लगभग एक सा ही रहता है.......... इसे अप्पम , पददु , अप्पे , पनियारम, आदि नामों से जाना जाता है......... यह अप्पम आपके लिए हल्का नाश्ते के रूप में एक अच्छा विकल्प हो सकता है....... आप इसे टोमेटो केचप के साथ बच्चों के लिए टिफ़िन में भी पैक कर सकते है......आप इसी तरह के और स्नैक्स भी ट्राय कर सकते हैं…… वेज राइस दाल बैटर अप्पम , ब्रेड मैगी अप्पम , ब्रेड आलू अप्पम ....... Madhu Mala's Kitchen -
काली मसूर दाल तड़का काली मसूर दाल तड़का
#May#W1तड़के वाली मसूर दाल एक आसान , स्वादिष्ट , और पौष्टिक दाल है । इसे आप लंच या डिनर में चपाती , तंदूरी रोटी ,चावल के साथ खा सकते हैं । इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है ,जो कि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है । Vandana Johri
More Recipes
Comments (6)