Khandvi

Gaytri Bhatia
Gaytri Bhatia @cook_17453411

Mouth watering and tasty recipe for children and young too.

Khandvi

Mouth watering and tasty recipe for children and young too.

Edit recipe
See report
Share
Share

Ingredients

2-3 servings
  1. 1कप बेसन
  2. 1कप दही आप छाछ भी ले सकते है थोड़ा खट्टा हो तो ज्यादा स्वाद लगेगी
  3. 2कप पानी
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1/4टी स्पून हल्दी पाउडर
  6. 1टी स्पून अदरक पेस्ट
  7. 1टी स्पून हरी मिर्च पेस्ट
  8. 2टी स्पून तेल
  9. राई मीठा नीम
  10. हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. कसा हुआ नारियल1टेबल स्पून
  12. तिल 1टी स्पून

Cooking Instructions

  1. 1

    सारी सामग्री को एक बडे बाउल में अच्छी तरह मिलाएं,
    गुटली ना पड़े अच्छे से फेंटे

  2. 2

    भारी तले की कडाही या नानष्टिक कड़ाही भी ले सकते है उसमें घोल को छलने से छान ले ताकी अगर कोई गुटली यानी लम्सहो तो निकल जाये

  3. 3

    फिर मिडीयम आच पर 5-7 मिनट तक लगातार चलाते रहे

    सावधानी से चलाये इसके पकने परगुटली बननेकी सम्भावना होती है लगातार चलाते रहें

  4. 4

    फिर किसी थाली कि उलटी तरफ एक स्पून घोल डाले और अच्छी तरह फैलाए

  5. 5

    5मिनट ठण्डा होने दे फिर कट लगाये

  6. 6

    कड़ाई में तेल गरम करें और राई मीठा नीम हरीमिर्चऔर तिल डालें 

    गैस बंद करके कसा हुआ नारियल डाले

  7. 7

    अब प्लेट पर फैला घोल ठण्डा हो गया उस पर तैयार छौकंन फैलाये थोडा सा उपर से सजावट के लिए बचाये

  8. 8

    अब धीरे धीरे किनारे से बेसन कि परत को उठाते हुए सावधानी से रोल बनाये

  9. 9

    प्लेट मे मनचाहे रूप से रोल सजायें उपर से बचा हुआ छौक फैला कर सर्व करें

Edit recipe
See report
Share

Cooksnaps

Did you make this recipe? Share a picture of your creation!

Grey hand-drawn cartoon of a camera and a frying pan with stars rising from the pan
Cook Today
Gaytri Bhatia
Gaytri Bhatia @cook_17453411
on

Comments

Similar Recipes