कद्दू की सब्जी

Neha Mishra
Neha Mishra @cook_22999963

#jun2#ms2

कद्दू की सब्जी

#jun2#ms2

Edit recipe
See report
Share
Share

Ingredients

  1. कद्दू -250 ग्राम
  2. 1प्याज-बिरीक कटा हुआ
  3. 7कलियां लहसुन- बारीक कटी हुई
  4. मैथी दाना-1छोटी चम्मच
  5. जीरा-1 छोटी चम्मच
  6. राई -1 छोटी चम्मच
  7. तेल-तड़के के लिए
  8. हल्दी-1 छोटी चम्मच
  9. लाल मिर्च पाउडर-1 छोटी चम्मच
  10. नमक-स्वादानुसार

Cooking Instructions

  1. 1

    कद्दू को छीलकर धो लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें मैथी दाना, जीरा और राई का तड़का दें।

  3. 3

    जब तड़का चटक जाये उसमें लहसुन को डाल कर भूनें अब प्याज को डाल कर थोड़ी देर भूनें।

  4. 4

    जब प्याज भून जाये उसमें कटे हुए कद्दू को डाले और भूने।

  5. 5

    बाकी बचे मसाले सब्जी में डालकर मिलाएं और धीमी आंच पर 15 मिनट तक पकने दें।

  6. 6

    रोटी और परांठे से सर्व करें।

Edit recipe
See report
Share
Cook Today
Neha Mishra
Neha Mishra @cook_22999963
on

Similar Recipes