शाम सवेरा

Ira Bhargava Singhal
Ira Bhargava Singhal @cook_14977223
Mehsana

#cookpadkehindichefs
#स्टाइल

शाम सवेरा

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#cookpadkehindichefs
#स्टाइल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपपिसा पालक
  2. 2आलू कैसे हुए माध्यम आकार के
  3. 1/2 कपकसा हुआ पनीर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्वादानुसारमिर्च
  6. 1 बडा चम्मचबेसन
  7. 1 छोटा चम्मचअरारोट
  8. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
  9. 3प्याज़ बड़े आकार में कटे हुए
  10. 4टमाटर बड़े कटे हुए
  11. 1 इंचअदरक
  12. 5-6 कलियालहसुन
  13. 2बड़ी इलायची
  14. 2छोटी इलायची
  15. 3-4लौंग
  16. 8-9काली मिर्च
  17. 1 इंचदाल चीनी
  18. 3-4तेज पत्ता
  19. 2आखि लाल मिर्च
  20. 2 बड़े चम्मचतेल
  21. 1 चम्मचजीरा
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  24. स्वादानुसारलाल मिर्च
  25. 2 चम्मचघी
  26. आवश्यकता अनुसारअमूल क्रीम
  27. 1 चम्मचसाबुत धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू मैं पिसा पालक बेसन, नमक, और मिर्च मिलाकर मिश्रण बना लेंगे

  2. 2

    अब कसे हुए पनीर मैं भी हल्का नमक मिला लेंगे

  3. 3

    अब हाथो पर तेल लगा लेंगे फिर पालक वाला मिश्रण हाथो पेर फैलाकर उसमे पनीर का मिश्रण भरेंगे और गोल आकार दे देंगे। अब इसे अरारोट मैं लपेटकर मध्यम आंच पर तलेंगे। कोफ्ते तैयार है

  4. 4

    अमूल क्रीम और घी को छोड़कर सारि सामग्री को एक कढ़ाई में डालकर मन्द आंच पर लगभग 10 मिनट भूनेंगे।

  5. 5

    भूनने के बाद मिश्रण को मिक्सी में पीस लेंगे और चलनी से छान लेंगे।

  6. 6

    अब एक कढ़ाई लेंगे उसमे घी डालेंगे गरम होने पर छाना हुआ मिश्रण डालेंगे और 5 मिनट पकाएंगे।

  7. 7

    अब इसमें अमूल क्रीम डालेंगे 1 मिनट पकाएंगे अगर नमक या मिर्च कम लगते है तो डालेंगे ।

  8. 8

    कब कोफ्ते डालेंगे फिर क्रीम से सजाकर परोसेंगे। शाम सवेरा कैफ5आ तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ira Bhargava Singhal
Ira Bhargava Singhal @cook_14977223
पर
Mehsana

कमैंट्स

Similar Recipes