शाम सवेरा (Sham savera recipe in Hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

पालक के स्वादिष्ट कोफ्ते
#GA4
#week2
post2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगों के लिएल
  1. 300 ग्रामपालक
  2. 3 टेबल स्पूनभरके भुना बेसन
  3. 1/4 टी स्पूननमक
  4. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  5. 1 चुटकीगर्म मसाला पाउडर
  6. 1 टी स्पूनतेल (पालक भूनने के लिए)
  7. 1 कपकसा हुआ पनीर
  8. 1/4 टी स्पूनसे कम नमक
  9. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 टी स्पूनचीनी
  11. ग्रेवी के लिए
  12. 3बड़े टमाटर मोटे कटे हुए
  13. 1मुठ्ठी काजू/ मगज
  14. 7-8कली लहसुन
  15. 5-7हरी मिर्च
  16. 1हरी इलायची
  17. 1 चम्मचजीरा
  18. 2लौंग
  19. 2बड़ी चम्मच क्रीम/ ताजी मलाई
  20. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  21. 2 टेबल स्पूनतेल
  22. 1 टेबल स्पूनमक्खन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पालक को साफ कर डंडी हटा कर धोकर 5 मिनट के लिए गर्म पानी में डाले और उसके बाद पानी से बाहर निकाल कर ठंडे पानी डल कर उसका पानी निचौड ले | पानी निकल जाने के बाद इसे मिक्सी में मोटा मोटा पीस ले | या चाकू से काटते हुए बारीक कर ले |

  2. 2

    टमाटर को मोटा काट ले | लहसुन को छील ले | हरी मिर्च भी ले ले |

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें जीरा, लहसुन, हरी मिर्च, खड़े मसाले व टमाटर को डाले और थोड़ा भूने | सभी पाउडर मसाले भी मिक्स करे और थोड़ा पानी डाल कर टमाटर गलने तक पकाऐ | इसका तेजपत्ता हटा कर मिक्सी में पेस्ट बना कर छलनी से छान ले | बेसन को भी भूने ले |

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में 1 छोटी चम्मच तेल डाल कर उसमें पालक को भूने| इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर और भूना बेसन को अच्छी तरह से मिक्स करे और भुन जाने पर प्लेट में निकाल कर ठंडा करे |

  5. 5

    पनीर को कस ले | उसमें पनीर के सभी मसाले मिक्स कर उसको 5 भाग में बाट कर गोले बना ले |पालक के भी 5 गोले बना ले |

  6. 6

    अब एक पालक के गोले को हाथ में लेकर उसे फैलाऐ और उसमें पनीर की एक गोला रख कर बंद करे | कोफ्ता चिकना होना चाहिए | बचे बेसन में इस कोफ्ते को हल्का सा लपेट ले |

  7. 7

    कढ़ाई में तेल गर्म करके इन कोफ्तो को तल ले | एक दूसरी कढ़ाई में 1 चम्मच तेल व 1 चम्मच मक्खन को गर्म करे उसमें टमाटर की ग्रेवी को 3-4 उबाल आने तक पकाऐ | इसमें क्रीम या ताजी मलाई भी मिक्स करे | कसूरी मेथी भी मिक्स करे |

  8. 8

    इन तले हुए कोफ्तो को सावधानी से चाकू से बीच से काट कर दो भाग में करे | एक प्लेट में ग्रेवी को डाले और ऊपर से इन कटे हुए कोफ्तो को रखे | चाहे तो ऊपर से कसा हुआ पनीर या क्रीम से सजा कर सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes