शाम सवेरा कोफ्ता (Sham savera kofta recipe in Hindi)

Krupa Kapadia Shah
Krupa Kapadia Shah @krupa_kapadia_shah08
Vadodara

#आलूरेसिपीज
शाम सवेरा कोफ्ता मैंने अपने तरीके से बनाया है। बाहर का भाग आलू का है और अंदर का भाग पनीर के साथ बीटरूट का इस्तेमाल किया है।

शाम सवेरा कोफ्ता (Sham savera kofta recipe in Hindi)

#आलूरेसिपीज
शाम सवेरा कोफ्ता मैंने अपने तरीके से बनाया है। बाहर का भाग आलू का है और अंदर का भाग पनीर के साथ बीटरूट का इस्तेमाल किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
5 सर्विंग
  1. कोफ्ता बनाने के लिए:
  2. बाहर के भाग के लिए:-
  3. 3बड़े आलू उबले हुए
  4. 1छोटी चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  5. 2छोटे चम्मच कॉर्न फ्लोर
  6. स्वाद के अनुसार नमक
  7. अंदर के भाग के लिए:-
  8. 80ग्राम पनीर
  9. 1/2उबला हुआ बीटरूट
  10. 1छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1.1/2 छोटी चम्मच कॉर्न फ्लोर
  12. स्वाद के अनुसार नमक
  13. 200ग्राम तेल कोफ्ते तलने के लिए
  14. झोक के लिए:
  15. 2बड़े चम्मच तेल
  16. 2बड़े चम्मच घी
  17. 1/2छोटा चम्मच जीरा
  18. 1/2छोटा चम्मच राई
  19. 1तेज पत्ता
  20. 2दालचीनी के टुकड़े
  21. ग्रेवी के लिए:
  22. 2बड़े प्याज़
  23. 1/4कप काजू
  24. 2हरी मिर्च
  25. 5-6लहसुन की कलिया
  26. 1" का टुकड़ा अदरक का
  27. 1छोटी चम्मच खस खस 20 मिनिट पानीमें भिगोई हुई
  28. 3बड़े टमाटर की फ्रेश प्यूरी
  29. स्वाद के अनुसार नमक
  30. सूखे मसालें:
  31. 1/4छोटी चम्मच चपटी हींग
  32. 1छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  33. 2छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  34. 2छोटी चम्मच गरम मसाला पाउडर
  35. 1छोटी चम्मच इलाइची और जायफल का पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    कोफ्ते बनाने के लिए: बाहर का भाग- उबालें हुए आलू को कद्दूकस कर दे। उसमें नमक, जीरा पाउडर और कॉर्न फ्लोर डाल कर अच्छी तरह मिला लें।

  2. 2

    अंदर का भाग- कद्दूकस किया हुआ बीटरूट और पनीर ले लें। अब उसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर और कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  3. 3

    पनीर वाले भाग के छोटे छोटे गोले बनालें।

  4. 4

    अब इन गोलों के उपर आलू वाले भाग की परत बना लें।

  5. 5

    अब कफ़्तों को गरम तेल में मध्यम आंच पर तल लें। थोड़ी देर कोफ़्तों को ठंडा होने दे।

  6. 6

    ग्रेवी के लिए: एक बर्तन में तेल और घी लेकर गरम करे। उसमें झोक की सारी सामग्री डाल दें।

  7. 7

    एक मिक्सचर जार में - प्याज़, काजू, खस खस, लहसुन, मिर्ची, अदरक लेकर अच्छी तरह पीस लें।

  8. 8

    जब राई फूटने लगे तब प्याज़ वाली पेस्ट डाल दें।

  9. 9

    जब तक वह अच्छी तरह से भून जाएं तब तक टमाटर की प्यूरी बना लें।

  10. 10

    अब टमाटर की प्यूरी को भुनी हुई प्याज़ की पेस्ट मे मिला लें।

  11. 11

    जब तेल छूटने लगे तब सारे सूखे मसालें और नमक डालकर मिला लें और 10-15 मिनिट तक अच्छी तरह पकने दें।

  12. 12

    सर्विंग करते वक़्त- पहले सारे कोफ़्तों को आधा काट लें।

  13. 13

    सर्विंग प्लेट मे पहले तैयार कि गई ग्रेवी रखें और उसके ऊपर कटे हुए कोफ्ते रखें।

  14. 14

    शाम सवेरा कोफ्ता पूरी या पराठा के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Krupa Kapadia Shah
Krupa Kapadia Shah @krupa_kapadia_shah08
पर
Vadodara
love to cook...my Facebook page - https://www.facebook.com/kreativekreation08/
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Similar Recipes