आलू लच्छा कटोरी चाट

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Parul tyagu
Parul tyagu @cook_17716615
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कटोरी के लिए
  2. 4आलू कद्दूकस किए हुए बड़े आकार के
  3. नमक स्वाद अनुसार
  4. 200 ग्रामतेल तलने के लिए
  5. 1/2 कप कॉर्न स्टार्च
  6. चाट के लिए
  7. 2बड़े उबले हुए आलू
  8. 1 कपउबले हुए छोले
  9. 1बड़ा प्याज बारीक कटा हुआ
  10. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  11. 2पापड़ चुरा किए हुए
  12. 4 चम्मचमीठी दही फटी हुई
  13. 4 चम्मचधनिया पुदीने की चटनी हरी
  14. 4 चम्मचअमचूर और कश्मीरी लाल मिर्च की चटनी
  15. 1 चम्मचचाट मसाला
  16. 1 चम्मचकाला नमक
  17. नमक स्वाद अनुसार
  18. 1 बड़ा चम्मचआलू भुजिया
  19. 2 बड़ा चम्मचनमकीन मूंगफली की गिरी
  20. 1 कपउबले हुए मूंग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को छील कर धो कर कद्दूकस कर लें अब उन्हें दो से तीन बार पानी में धो ले अच्छे से जब तक उनका स्टाफ ना निकल जाए अब उन्हें कसके निचोड़ कर एक प्लेट में निकाल ले कॉर्न स्टार्च को मिलाकर एक चलने में कटोरी बनाएं चम्मच की सहायता से चारों तरफ से दबा दें और बीच में गहराई बनाएं अबे कढ़ाई में थोड़ा ज्यादा तेल गर्म करें जब तेल गरम हो जाए अच्छे से तो चारों तरफ से छलनी की कटोरी को फ्राई करें ऊपर चमचे की सहायता से तेल डालते जाएं जब बिल्कुल गोल्डन ब्राउन हो जाए चारों तरफ से तब उसे प्लेट में थोड़ी देर के लिए उल

  2. 2

    उल्टा करके रख दें गरम में कभी भी कटोरी ना निकाले वरना वो टूट जाएगी जब वह थोड़ा ठंडा हो जाए तब उस कटोरी को हल्के हाथ से दबाकर निकाले कटोरी बहुत ही आराम से निकल जाएगी इसी तरह दूसरी कटोरी भी आलू को फैलाकर बना ले अब इसमें उबले हुए आलू मूंगफली नमकीन उबले हुए छोले उबले हुए मूंग और हल्का चाट मसाला डालें अब इसके ऊपर क्रश किया हुआ पापड़ कटा हुआ प्याज कटा हुआ टमाटर डालें ऊपर से हरी चटनी अमचूर की खट्टी मीठी चटनी और मीठी दही डालें इसके ऊपर आलू भुजिया डालकर सर्व करें ऊपर से चाट मसाला छोड़ के बेहद स्वादिष्ट ब

  3. 3

    बेहद लजीज आलू लच्छा कटोरी चाट तैयार है इस कटोरी चाट में आप अपनी मनपसंद कोई भी चीजें डाल सकते हैं पनीर फ्रूट्स कुछ भी डाल सकते हैं

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Parul tyagu
Parul tyagu @cook_17716615
पर

Similar Recipes