कमल ककड़ी नरगिसी कोफ्ता (Kamal kakdi nargisi kofta recipe in Hindi)

Muskan Sonik
Muskan Sonik @cook_17370727
Amritsar
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकमल ककड़ी
  2. 2बड़े प्याज पीसे हुए
  3. 1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन की पेस्ट
  4. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 3 बड़े चम्मचबेसन
  6. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 3बड़े टमाटर प्यूरी
  14. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 2 बड़े चम्मचताज़ा हरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कमल ककड़ी को धोकर कदुकस कर लें।अब इसको 5 मिनट के लिए ऊबाल ले ताकी ये अच्छी तरह गल जाए अब इसको अच्छी तरह निचोड कर पानी निकाल ले। अब उसमें नमक, अदरक, लाल मिर्च पावडर, बेसन,डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और मिश्रण के छोटे-छोटे कोफ्ते बनाएँ।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें, उसमें ये कोफ्ते डालकर मध्यम आँच पर सुनहरा होने तक तलें। और बाहर निकाल ले। अब एक कड़ाई मे तेल गर्म कर ले उस मे जीरा डाल ले फ़िर उसमें पिसा हुआ प्याज़ डालकर भूनें जब तक वे हल्का सुनहरा हो जाए। अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर मिलाएँ।

  3. 3

    फिर हल्दी पावडर, धनिया पावडर, लाल मिर्च पावडर डालकर मिलाएँ और 1 मिनिट तक भूनें। फिर टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छी तरह भुन ले। अब 1 कप पानी डालकर ऊबाल आने दे फ़िर इसमे कोफते डाल दे और 2 मिनट के लिए धीमी आंच पर होने दे फिर हरा धनिया, और कसुरी मेथी और गरम मसाला डालकर मिलाए और गर्मा गर्म रोटी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Muskan Sonik
Muskan Sonik @cook_17370727
पर
Amritsar

कमैंट्स

Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
मैंने भी बनाये आपके भी मस्त दिख रहे है

Similar Recipes