मटन पुलाव (Mutton pulav recipe in Hindi)

Juhi Mani
Juhi Mani @cook_18617395
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोमटन
  2. 500 ग्रामबासमती चावल
  3. 1/2 किलोप्याज़
  4. 1गांठ लहसुन
  5. 1 स्पूनकुटी लाल मिर्च -
  6. स्वादानुसार नमक
  7. खड़े गरम मसाले-
  8. 1 स्पूनजीरा
  9. 1/2 स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  10. 3बड़ी इलायची -
  11. 1पिसा जायफल -
  12. 1 स्पूनदालचीनी-
  13. 1/2 स्पूनजावित्री-
  14. 4तेजपत्ता-
  15. 8-9लौंग-

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल को आधे घंटे के लिए भिगो दीजिये।

  2. 2

    और सारे खड़े गरम मसाले को भी पानी मे भिगो दीजिये

  3. 3

    अब मटन को 250 ग्राम प्याज़ और आधे लहसुन के साथ बॉयल होने के लिए चढ़ा दीजिये।और 2 स्टीम हाई फ्लेम पे और 2 स्टीम लो फ्लेम पे लगा दीजिये

  4. 4

    अब गरम मसाले को मिक्सर में पीस लीजिये

  5. 5

    अब कुकर में घी डालिये और उसमे जीरा और तेजपत्ता डालिये फिर बचा हुआ प्याज़ डालके भुनईये और फिर गरम मसाला डालके अच्छे से भुनईये और बॉईल किया हुआ मटन डाल दीजिए

  6. 6

    अब मटन भून जाने के बाद उसमे चावल मिलाईये

  7. 7

    अब थोड़ा सा और भुनईये फिर उसमें पानी डालिये और 1 स्टीम फुल फ्लेम पे लगा दीजिये

  8. 8

    लीजिये तैयार है हमारा मटन पुलाओ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Juhi Mani
Juhi Mani @cook_18617395
पर

कमैंट्स

Similar Recipes