स्वीट समोसा (Sweet samosa recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1बड़ा चम्मच देशी घी मोयन के लिए
  3. भरावन के लिए-
  4. 1बड़ा चम्मच सूजी
  5. 2 चम्मचदेशी घी
  6. 1बड़ा चम्मच बूरा
  7. 1बड़ा चम्मच नारियल पाउडर
  8. 2 चम्मचबारीक कटे मेवे
  9. 1 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  10. स्लरी के लिए-
  11. 2 चम्मचमैदा
  12. 4 चम्मचपानी
  13. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा में देसी घी डाल कर हथेली से मिलाएं।

  2. 2

    थोड़ा सा पानी डालकर गूंथ लें।अब इसके छोटे-छोटे पेडे तोड़ ले और गोल पूरी जैसा बेल लें।

  3. 3

    मैदा में पानी मिलाकर स्लरी बना ले

  4. 4

    कढ़ाई में देसी घी गरम करें और सूजी भूने,फिर नारियल बुरादा और सूखे मेवे भी भुन ले, इसमें इलायची पाउडर और बूरा मिला ले।

  5. 5

    गुजिया के सांचे में पूरी रखे फिर एक छोटी चम्मच भरावन रखें और स्लरी लगाकर गुजिया जैसा बना ले।

  6. 6

    गरम तेल में मध्यम आंच पर तल लें।

  7. 7

    गरमागरम परोसें। इसे आप कुछ दिन रखकर भी खा सकते है।😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
POONAM ARORA
POONAM ARORA @cook_8933909
पर
Delhi

कमैंट्स

Similar Recipes