पंजाबी थाली

Ruhani M
Ruhani M @cook_19761656

#पंजाबी
पंजाबी थाली का मेन्यू
-पनीर अंगारा
-मेथी मटर मलाई
-आलू भिंडी
- गार्लिक नॉन
- मशरुम बिरयानी
- पापड़ कोन सलाद
-बंदी रयेता
-आम का अचार

पंजाबी थाली

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#पंजाबी
पंजाबी थाली का मेन्यू
-पनीर अंगारा
-मेथी मटर मलाई
-आलू भिंडी
- गार्लिक नॉन
- मशरुम बिरयानी
- पापड़ कोन सलाद
-बंदी रयेता
-आम का अचार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पनीर अंगारा के लिये
  2. 1/2 कप दही
  3. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मच रेड चिल्ली सॉस
  5. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मच नमक
  8. 3/4 चम्मच अदरक लहसुन मिर्ची की पेस्ट
  9. 250 ग्राम पनीर
  10. ग्रेवी
  11. 3 चम्मच घी
  12. 3 चम्मच तेल
  13. 1/2 चम्मच जीरा
  14. 1 कप बारीक कटा हुआ प्याज़
  15. 1 चम्मच अदरक लहसुन मिर्ची की पेस्ट
  16. 1/2 कप लंबी कटी शिमला मिर्च
  17. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  18. 3/4 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  19. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  20. स्वादानुसार नमक
  21. 1 कप टमाटर की प्यूरी
  22. 1/2 कप मलाई
  23. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  24. 1छोटा कोयला का टुकडा
  25. मेथी मटर मलाई के लिए-
  26. 1 कप मेथी बारीक कटी हुई
  27. 1/2 कप मटर
  28. 2 चमच लसन अदरक का पेस्ट
  29. 2-3हरि मिर्च
  30. 2टमाटर
  31. 8-10का काजू पावडर
  32. 1 चमच लाल मिर्च पाउडर
  33. 1 / 2 चमच हल्दी पावडर
  34. 1 चम्मच मलाई
  35. 1 चमच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर अंगरा -दही को फेटे,सारे मसाले, अदरक लहसुन की पेस्ट चिल्ली सॉस मिलाये।
    पनीर के टुकड़े डाले अच्छे से मिलाये,ढक कर 1 घंटे रख दे मेरीनेट होने के लिये।
    पैन में घी,तेल डाले, जीरा डाले। बारीक कटा प्याज़ डाले, अदरक लहसुन मिर्ची की पेस्ट डाल दें,भूने । शिमला मिर्च मिलाये,हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डाले।

  2. 2

    स्वादानुसार नमक मिलाये।टमाटर प्यूरी डाले, 5,-7 मिनट पकाये,मलाई डाले।4-5 मिनट धीमे आँच पर पकने दे,मेरीनेट किये हुए पनीर के टुकड़े डाले। गरम मसाला पाउडर डाले।कोयला का टुकड़ा आग पर गर्म करें।

  3. 3

    अंगारा एक कटोरी पर रख कर सब्जी पर रखे,1/4चम्मच गरम मसाला पाउडर और 1 चम्मच घी उस पर डाले और तुरंत ढक दें।
    आँच से उतारे,10 मिनट ढक कर अलग रख दे। तैयार है पनीर अंगारा।

  4. 4

    मेथी मटर मलाई-सबसे पहले मेथी को साफ कर के अचे से वाश कर ले।जब एक पतीले में पानी ले के बॉईल करे।जब बॉईल आ जाये तब उसमे माट र,मेथी डक कर ५ मिनट्स मध्यम फ्लेम पर बॉईल होने द।फिर स्टैनर से स्टेन कर के साइड रख दे। एक कड़ाई में तेल गरम करे उसमे लसन अदरक का पेस्ट डेल थोड़ा भुने फिर टमाटर का पेस्ट डालकर भुने तेल छोड़ने तक सभी सूखे मसाला डाले काजु का पाउडर ऐड करे उसमे १ चमच मलाई डाले थोड़ा भुने फिर उबले हुए मेथी मटर डालकर थोड़ा पानी डालकर १० मिनट्स पकने दे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruhani M
Ruhani M @cook_19761656
पर

कमैंट्स

Similar Recipes