शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपभींगे हुए मिक्स्ड दाल
  2. 3 टेबलस्पूनराज़मा
  3. 2 टीस्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2लाल मिर्च
  6. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1टमाटर बड़ी कटी हुई
  8. 4-5 टेबलस्पूनघी
  9. 2 चम्मचधनिया पत्ता कटी हुई
  10. 1/2 टीस्पूनचीनी
  11. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  12. 2 टेबलस्पूनमक्खन
  13. 1 टीस्पूनज़ीरा
  14. 1 टीस्पूनधनिया ज़ीरा पाउडर
  15. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले मिक्स्ड दाल और राज़मा अच्छी तरह से धो कर फिर १ टीस्पून हल्दी और एक टीस्पून लाल मिर्च डालकर वॉयल कर लें

  2. 2
  3. 3

    अब कड़ाई में घी डालकर एक लाल मिर्च और एक टीस्पून ज़ीरा देकर प्याज़ फ़्राई कर लें फिर कटी हुई टमाटर 🍅 अदरक लहसुन पेस्ट,हल्दी,नमक,चीनी,धनिया ज़ीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह से मशालें को फ़्राई कर लें फिर एक कप पानी डालकर धीमी आँच में ५ मिनट तक पका लें

  4. 4
  5. 5
  6. 6

    फिर दाल को कड़ाई में डाल दें और ३-४ मिनट पका लें अब एक पैन में दो चम्मच घी डालकर एक लाल मिर्च और एक टीस्पून ज़ीरा डालकर अब इसे कड़ाई में डाल दें फिर एक वाउल में मिल्क क्रीम डालकर सर्व करें

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

कमैंट्स

Similar Recipes