शलजम की सब्जी (Shalgam ki sabzi recipe in hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामशलजम
  2. 2प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 टुकड़ाअदरक
  6. 8कली लहुसन
  7. 1 टेबलस्पून तेल
  8. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचदही
  13. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  14. 1/2 स्पूनजीरा
  15. 2 ग्लासपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    शलजम को धो कर काट लें

  2. 2

    अब प्याज टमाटर, लहुसन अदरक और हरी मिर्च का पीस कर पेस्ट बना लें

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करें जीरा डाले और प्याज का मसाला डालें और उसको भूनें

  4. 4

    अब उसमें नमक, लाल मिर्च, हल्दी, कसूरी मेथी डालें

  5. 5

    जब भून जाए तो उसमें दही डालें अब उसमें शलजम डालें और पानी डाले

  6. 6

    फिर कुकर में सिटी लगाए और धनिया पत्ती डालें और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes