चॉकलेट मूस केक

Saba Shaikh
Saba Shaikh @cook_21156931
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामचॉकलेट केक प्रीमिक्स
  2. 2 टेबल स्पूनतेल
  3. 1 गिलासपानी(उतना ही डालें की बेटर बन जाएं)
  4. 2 कपव्हिप्पिनग क्रीम
  5. 3 टेबल स्पूनचॉकलेट सॉस
  6. 1/4 टीस्पूनवैनिला एसेंस
  7. 1/2 गिलासशुगर सीरप(शुगर पानी में घोल हुआ)
  8. 3 टेबल स्पूनस्प्रिंकल्स
  9. 8-10चेरी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    केक स्पंज बसनाने के लिए प्रीमिक्स में पानी और तेल डालें और बेटर बनायें।6 इंच के केक तीन को बटर से ग्रीस करें।और बेटर उसमें डालें।

  2. 2

    एक कढ़ाई में स्टैंड को रखें और उसपे तीन को रखें और कवर करदें।फिर स्लो आंच पे 20 मिनट बाके करें,उसके बाद चेक करते रहें।टूटकपिक इन्सर्ट करके चेक करें अगर साफ निकली तोह केक स्पंज तैयार हैं।

  3. 3

    कके ठंडा होने पे उसके तीन हिस्से करें।व्हिप क्रीम में चॉकलेट सॉस 2टेबल स्पून डालें और वैनिला एसेंस डालकर व्हिप करें जब तक सॉफ्ट पीक्स न आजाएं।मूस रेडी हैं।

  4. 4

    अब फर्स्ट लेयर को सरूप से सोक करें फिर पिपेपिंग बैग में स्टार नोज़ज़ल के साथ मूस को भरें।और केक के लेयर पर लगाएं और चोकोकते सॉस डालें।इसी तरह हर लेयर के साथ करें।और पूरे केक को क्रीम लगाकर उसपे नोज़ज़ल से पैटर्न बनाएं।

  5. 5

    केक पर स्प्रिंक्केस और चैरी लगाएं।या फिर आपके इच्छा अनुसार सजाएं।मज़ेदार चॉकलेट मूस केक तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Saba Shaikh
Saba Shaikh @cook_21156931
पर

Similar Recipes