आलू परांठा (Aloo paratha recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे
4 लोगों के लिए
  1. 500 ग्रामउबला हुआ आलू
  2. 250 ग्रामआटा
  3. 1 कपरिफाइंड तेल
  4. 2 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. 1 चम्मचअजवाइन मंगरैला
  9. 1 कपबारीक कटा हरा धनिया पत्ती
  10. 4हरी मिर्च बारीक कटा
  11. 1 चम्मचकद्दूकस अदरक
  12. 1/4 चम्मचबनारसी राई
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 2 चम्मचसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

1घंटे
  1. 1

    आलू छिलकर मैश्ड कर नमक और सरसों तेल डालकर मिला लें ।अब गैस आँन करें और कडा़ही गरम करें ।अब सरसों तेल में जीरा और राई डाल कर चटकाए फिर सभी मसाले और कटे मिर्च और अदरक डाल कर भूनें फिर आलू को डाल कर अच्छी तरह से भूनें ।ठंडा होने पर धनिया पत्ती मिलाएं ।

  2. 2

    अब एक परात मे आटा गूंथ लें ।फिर लोईयां तोड़कर लें ।फिर सभी लोई को थोड़ा बेलकर आलू का भरावन भरकम अच्छी तरह से बंद कर परांठा बेलकर गरम तवा पर सेंक लें ।

  3. 3

    जब दोनों तरफ परांठा सिक जाए तब तेल लगा कर करारा सेंक लें।परांठा तैयार है ।

  4. 4

    अब अपनी पंसद के टमाटर की चटनी,हरी चटनी,कद्दू का रायता और मीठा गाजर के हलवे के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes