मटर पैन केक (Matar pancake recipe in hindi)

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपमटर
  3. 1/2 कपदही
  4. 1 चम्मचएनो
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 5-6लहसुन कली
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1प्याज़
  10. आवश्यकता अनुसारतेल
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सूजी में दही और नमक स्वादानुसार, ओर पानी जितना जरूरत हो डालकर अच्छे से मिक्स करें और १० मिनट के लिए सूजी को ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए

  2. 2

    अब एक पेन में तेल डालें तेल गरम होने पर जीरा जब जीरा गोल्डन रंग का हो जाए तो फिर लहसुन, हरि मिर्च, प्याज डालकर गोल्डेन रंग का होने तक भूने फिर मटर डाले और साथ ही सारे मसाले ओर नमक स्वादानुसार डालकर सभी सामिग्री को अच्छे से मिक्स कर ले ओर ठंडा होने दे

  3. 3

    अब मटर को मिक्सी में पीस कर दरदरा पेस्ट बना ले

  4. 4

    सूजी फूल चुकी है अब थोड़ा सा पानी डालकर उसका घोल बना ले और उसमें एनो डालकर अच्छे से मिक्स करें एक पेन में तेल लगाकर पैनकेक का घोल डाले और मटर के मसले की टिक्की बनाकर बीच मे रख दे और फिर उप्पेर से घोल डाले और धीमी आंच पर सिकने दे

  5. 5

    दोनों तरफ से धीमी आँच पर सैक ले और गरमा गरम पैनकेक को सॉस से खाए मटर के पैनकेक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes