सेवई का वेजिटेबल पुलाव (Sevai ka vegetable pulav recipe in hindi)

Sangeeta Daga
Sangeeta Daga @cook_17379897

सेवई का वेजिटेबल पुलाव (Sevai ka vegetable pulav recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
  1. 1 कपसेवई
  2. 1 कप(गाजर, मटर,बीन्स प्याज)
  3. 15-20काजू के टुकड़े
  4. 1 चम्मचचना दाल
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 2 कपपानी
  7. 8-10करी पत्ता
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2पीस हरी मिर्च
  10. 1 चम्मचनींबू का रस
  11. 4 चम्मचकटा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    नान सटीक पेन मे एक चम्मच तेल गरम करेंगे और सेवँई को 4-5मिनट भुन कर अलग रख देंगे

  2. 2

    उसी पेन मे एक चम्मच तेल गरम करेंगे चना दाल और काजू को भुनेगे ।

  3. 3

    अब कटी हुई सारी सब्जियां डाल देंगे ।2-3मिनट भुनेगे ।

  4. 4

    अब हरी मिर्च और करी पत्ता डालेगे

  5. 5

    ढक्कन लगा कर 5मिनट पका लेगे

  6. 6

    अब सेवँई और 2 कप पानी डाल कर अच्छी तरह से मिला लेग ।

  7. 7

    ढक्कन लगा कर उबाला दिलायेगे

  8. 8

    नमक डाल कर अच्छी तरह से मिला लेगे

  9. 9

    पानी सुख जाने पर नींबू का रस और धनिया पति डाल कर अच्छी तरह से मिला लेगे

  10. 10

    गैस बंद कर देंगे 3-4मिनट स्टीम होने रख देंगे

  11. 11

    बस हमारा खिला खिला सेवँई का वेजिटेबल पुलाव बनकर तैयार है गरमागरम चाय के साथ सर्व करेगें

  12. 12

    खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sangeeta Daga
Sangeeta Daga @cook_17379897
पर

कमैंट्स

Similar Recipes