इंस्टेंट भरवां बैंगन (Instant bharva baingan recipe in hindi)

Kokila Gupta
Kokila Gupta @cook_20528849

यह भरवां बैंगन आप सिर्फ 30 मिनट के अंदर पूरे तैयार कर सकती हैं। आप इन्हें सुबह के नाश्ते में करारे परांठों और दही के साथ गड़प कर सकते हैं! साथ ही , इस रेसिपी में ये जरूरी नहीं कि आप बैंगनों को खोखला करें । आप उन्हें सिर्फ काटकर भी इस रेसिपी में डाल सकती हैं। अच्छा खाएं और स्वस्थ रहें !
#home #morning

इंस्टेंट भरवां बैंगन (Instant bharva baingan recipe in hindi)

यह भरवां बैंगन आप सिर्फ 30 मिनट के अंदर पूरे तैयार कर सकती हैं। आप इन्हें सुबह के नाश्ते में करारे परांठों और दही के साथ गड़प कर सकते हैं! साथ ही , इस रेसिपी में ये जरूरी नहीं कि आप बैंगनों को खोखला करें । आप उन्हें सिर्फ काटकर भी इस रेसिपी में डाल सकती हैं। अच्छा खाएं और स्वस्थ रहें !
#home #morning

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 8छोटे गोल या लम्बे बैंगन
  2. 3बड़ी या 5 छोटी प्याज, बारीक़ कटी हुई
  3. 4बड़े या 6 छोटे टमाटर
  4. आवश्यकता अनुसारलहसुन की कलियां, बारीक़ कटी हुई
  5. 1हरी मिर्च, बारीक़ कटी हुई (इच्छानुसार)
  6. 1/2 चम्मचअदरक
  7. मसाले -
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1/2 चम्मचहींग
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. गार्निश के लिए
  15. आवश्यकता अनुसारहरी प्याज या आल, बारीक़ कटी हुई
  16. आवश्यकता अनुसारहरे धनिये की पत्तियां, बारीक कटी हुई
  17. आवश्यकता अनुसार लाल मिर्च का छौंक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को बारीक काट लें। बैंगन को अंदर से थोड़ा खोखला कर लें। प्याज, अदरक, टमाटर लहसुन को काटने के अलावा, मिक्सी में उनका पेस्ट भी बना सकते हैं। कढ़ाई में तेल गर्म करके जीरा चटकाएं और अदरक के बारीक़ कटे टुकड़े डालें।

  2. 2

    अब कटी हुई प्याज डालें और 5-6 मिनट तक भूनें। नमक, हल्दी, हींग, धनिया पाउडर मसाले डालें। 6-7 मिनट तक भूनें। अब टमाटर के टुकड़े डालें। बैंगन के खोखले किये हुए टुकड़ों को भी दाल दें।

  3. 3

    टमाटर प्याज अदरक का पिसा हुआ पेस्ट डालें। और5 मिनट भूनें। बैंगनों को डालें और कढ़ाई को ढक दें।

  4. 4

    मिनट बाद बैंगनों को एक बार उलट-पलट कर दें और हर धनिया और हरी कटी प्याज डाल दें और फिर ढक दें। 7-8 मिनट बाद, कढ़ाई खोलें और घी का छौंक लगाकर मुलायम रोटियों के साथ गर्मागर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kokila Gupta
Kokila Gupta @cook_20528849
पर

Similar Recipes