वेज पर्दा बिरयानी (Veg parda biryani recipe in hindi)

Suman Chhabra
Suman Chhabra @cook_17636311

वेज पर्दा बिरयानी (Veg parda biryani recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1गाजर 1इंच मे कटी हुई
  2. 1शिमलामिर्च 1इंच मे कटी हुई
  3. 8-10फूल गोभी के टुकड़े
  4. 1आलू 1इंच मे कटा हुआ
  5. 8-10बीन्स 1इंच मे कटी हुई
  6. 1प्याज 1इंच मे कटी हुई
  7. 250 ग्रामदही
  8. 1/2नींबू
  9. स्वादानुसारकिचन किंग मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 4स्लाइस प्याज
  12. स्वादानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  13. 1 ग्लासचावल
  14. आवश्यकतानुसारखड़े मसाले (लॉन्ग, दालचीनी, तेज पत्ता, छोटी इलायची, मोटी इलायची)
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. 1/4 चम्मचहींग
  17. 4टमाटर पीसे हूऐ
  18. 1/2 चम्मचहल्दी
  19. जरुरतअनुसारतेल
  20. 1/2 ग्लासपानी
  21. पोटली /पर्दा
  22. 3 कटोरीगेहूं का आटा
  23. 1 चम्मचनमक
  24. 1/2 चम्मचचीनी
  25. 1 चम्मचपिज़्ज़ा सीज़निंग
  26. 1 चम्मचचिल्ली फलैक्स
  27. 1 पाउचइनो
  28. 1/4 चम्मचमीठा सोडा
  29. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  30. 250 ग्रामदही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक परात मे आटा लें और पोटली / पर्दा बनाने की सारी सामग्री को मिक्स करें और आटा गुँथ लें और ढक कर 1-1/2 घंटे के लिए छोड़ दे

  2. 2

    अब एक बाउल मे सब सब्जियाँ डालें उसमें दही, किचन किंग मसाला के 3 चमच्च डालें, नींबू निचोड़े और 1 घंटे के लिए छोड़ दे

  3. 3

    अब एक कड़ाई मे तेल गर्म करें उसमें जीरा, हींग डालें और टमाटर पीस कर डालें अब हल्दी, नमक डाल कर पक्काए अब सब्ज़िया डालें और पानी डाल कर पकाये

  4. 4

    अब एक पतीले मे चावल उबलने रखें उसमें खड़े मसले और नमक डालें और कच्चा पक्का चावल बनाये फिर चावल की मांड निकाल दे

  5. 5

    अब स्लाइस प्याज को गोल्डन फ्राई करें

  6. 6

    अब आटे की बड़ी बड़ी 2लोई बनाये उसे बेले रोटी की शेप मे और उसे किसी बाउल मे बिछाये और उसमें पहले ताला हुआ प्याज़ डालें थोड़ासा फिर कटा हुआ धनिया फिर सब्ज़िया डालें फिर चावल डालें ऐसा दो बार और करें फिर धनिया डाल कर पोटली बनाले

  7. 7

    अब इस पर घी लगाएं और 180°c पर 40 मिनट के लिए ओवन मे पकाये

  8. 8

    अब सर्व करें मखनी ग्रेवी के साथ या ऐसे ही

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Chhabra
Suman Chhabra @cook_17636311
पर

कमैंट्स

Similar Recipes