तंदूरी चिकन (Tandoori chicken recipe in hindi)

Neeta kamble
Neeta kamble @neetakamble_21155878
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2लेग पीस
  2. 1 चमचअदरक लसुन पेस्ट
  3. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चमचलाल मिर्ची पाउडर
  6. 2-3 चमचदही
  7. 1 चमचधना पाउडर
  8. 1/2 चमचजीरा पाउडर
  9. 1 चमचगरम मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चमचलाल मिर्ची पाउडर
  12. 2-3 चमचकॉर्न फ्लोर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लेग पीस को अच्छी तरह साफ करके धो लो और ड्राई करलो और उसपर छुरी से कट मारलो

  2. 2

    अब उसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्ची पाउडर, नमक और अदरक लसुन पेस्ट इन सब को लेग पीस लो अच्छी तरह लागलो और 1-2 घंटे फ्रिज मे सेट होने रख दो

  3. 3

    लेग पीस को फ्रिज से निकालकर उसमे दही धना पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला लाल मिर्ची पाउडर नमक और कॉर्न फ्लौर डालकर अच्छी तरह मिक्स करके लेग पीस को लागलो और 2-3 घंटे फ्रिज मे रख दो

  4. 4

    अब कुकर मे एक ग्लास पानी डालकर उसके अन्दर कुकर का डबा रख दो और फिर उसके ऊपर कुकर की जाली रख कर उसपर चिकन के लेग पीस रख दो अब कूकर का ढकन बंध करके 3सिटी निकालो

  5. 5

    कुकर ठंडा होने के बाद लेग पीस निकालकर लेग पीस मे सिग डालदो अब गैस पे लकड़ेका कोइला रख कर लेग पीस गैस के उप्पर सेक लो और फिर निम्बू और प्याज़ के साथ खालो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta kamble
Neeta kamble @neetakamble_21155878
पर
Pune

कमैंट्स

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesTandoori Chicken