कड़ी चावल (Kadhi chawal recipe in Hindi)

Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामदही
  2. 2 कटोरीबेसन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 2पिंच हींग
  7. 1 चम्मचअदरक
  8. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  9. 1हरी मिर्च कटी हुई
  10. 2 कटोरीचावल
  11. बेकिंग पाउडर 1पिंच
  12. 1साबुत मिर्च
  13. तलने के लिए ऑइल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले 1 कटोरी बेसन ले उसमे नमक और 1पिंच हींग डाल कर गाड़ा पेस्ट बनाये खूब फैटकर ताकि पकोड़ी सॉफ्ट बने। जरा सा बेकिंग पाउडर भी डाले। और ऑइल डाले कड़ाई में और गैस ऑन करे और पकोड़ी बना ले

  2. 2

    अब दही फैट ले और 1कप बेसन डाल कर पतला घोल बना ले ।अब गैस पर कड़ाई रखे उसमे ऑइल डाले गर्म करे और हींग जीरा, और मेथी दाना डाले 1साबुत मिर्च भी डाल दे अब अदरक और हरी मिर्च और लाल मिर्च डालें। और जो घोल बनाया है वो भी डाल दे। और जरुरत के हिसाब से पानी भी डाल दे। और चलाते रहे। जब 1 खोल आ जाये तब नमक डालें। और जो पकोड़ी बनाई है वो भी डाल दे। और 30 मिनट वाकये हलकी आंच पर।

  3. 3

    कड़ी के उप्पर डालने के लिए तड़का बनाये 2 चम्मच देसी घी में हींग जीरा और साबुत मिर्च और लाल मिर्च डाल कर।

  4. 4

    अब चावल के लिए पानी रख दे 1 भगोने में 4 गिलास उसमें चावल डाले जो हम 10 मिनट पहले भिगो कर रखेंगे जब गल जाये तब चन्नी में छान लें और कड़ी के साथ सर्ब करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
पर

Similar Recipes