लाल मसूर दाल और जीरा चावल (Lal masoor dal aur jeera chawal recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरीलाल मसूर दाल
  2. आवश्यकतानुसार पानी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 स्पूनहल्दी पाउडर
  5. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. चुटकीहींग
  7. 1प्याज़ कटा हुए
  8. 1टमाटर कटा हुआ
  9. 6कली लहसुन कटी हुई
  10. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती कटी हुई
  11. 2साबुत लाल मिर्च
  12. आवश्यकता अनुसार तड़के के लिए तेल
  13. 1/2 ग्लासचावल
  14. 1लौंग
  15. 1साबुत दालचीनी
  16. 1तेजपत्ता
  17. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लाल मसूर दाल को वाश करके 1/2घंटा पहले भिगो दें कुकर में दाल पानी मिला कर हींग,नमक,हल्दी मिला कर सिटी लगवाए जब अच्छे से पक जाए टमाटर,प्याज़, लहसुन,साबुत लाल मिर्च का तड़का लगाए हरा धनिया काट कर डाले मिर्ची देसी घी का तड़के लगा कर दाल को और अधिक स्वादिष्ट बनाए

  2. 2

    चावल को पानी से धो कर साफ़ पानी में भिगो कर 1/2,घंटे के लिए रख दे पन में ऑयल डाल कर जीरा, नमक, लौंग, दालचीनी, तेजपत्ता मिलाए चावल को भी पानी मिला कर पकने के लिए रख दे जब चावल पक जाए तो बाउल में निकाल कर सर्व करे

  3. 3

    लाल मसूर दाल और चावल तैयार है इसे गरम गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Top Search in

कमैंट्स (5)

Similar Recipes