कटहल दो प्याजा (Kathal do pyaza recipe in hindi)

Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
Lucknow

कटहल दो प्याजा (Kathal do pyaza recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 400 ग्रामकटहल ( छोटे टुकड़ो में कटे हुए
  2. 4प्याज़ लम्बी कटी हुईं
  3. 4 चम्मचतेल
  4. 2लौंग
  5. 2बड़ी इलायची
  6. 1छोटी इलायची
  7. 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी का
  8. 1 छोटा चम्मचजीरा
  9. 6-7दाने काली मिर्च के
  10. 1सबूत लाल मिर्च
  11. 2तेजपत्ता
  12. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  13. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  16. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1 चम्मचगरम मसाला
  19. स्वादनुसारनमक
  20. 1 कटोरीपानी
  21. 2 चम्मचहरी धनिया की पत्ती

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम गैस पर एक कुकर गरम करेंगे उसमे 4 चम्मच तेल डालेंगे और तेल गरम होने पर खड़े मसाले डाल देंगे l

  2. 2

    अब हम आधा प्याज़ डाल देंगे फिर कटहल को डाल देंगे और ऊपर से बची हुईं प्याज़ डाल देंगे और नमक डाल 5 मिनट के लिए ढक देंगे l

  3. 3

    अब हम इसे चेक करेंगे प्याज़ नर्म हो गयी हैं और अच्छे से भूनेंगे l अब हम इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल देंगे और 2-3 मिनट तक भूनेंगे l

  4. 4

    अब हम मसालों में थोड़ा पानी डालकर एक पेस्ट बना लेंगे और सब्जी में डाल देंगे और और अच्छे से तब तक भूनेंगे ज़ब तक सारे मसाले तेल ना छोड़ दे l

  5. 5

    अब हम इसमें 1 कटोरी गरम पानी डालेंगे और अच्छे से चला देंगे सब्जी में स्वादानुसार नमक डाल देंगे (हमने प्याज़ में भी नमक डाला हैं)और कुकर की 3 सिटी आने तक पका लेंगेl अब हम धनिया की पत्ती से गार्निस करेंगे और हमारा कटहल दो प्याजा तैयार हैं l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes