बेसन मसाला कचौरी टमाटर आलू (Besan Masala kachori tamatar aloo recipe in hindi)

Neeru Goyal
Neeru Goyal @cook_12130410
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१घंटा
  1. 250 ग्राम बेसन
  2. 350 ग्राम मैदा
  3. 1.1/2 चम्मच नमक
  4. 1/2 चम्मच अजवायन
  5. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मच सौंफ पाउडर
  7. 1/4 चम्मच हींग
  8. 1 चम्मच जीरा पाउडर
  9. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  10. 2 बङी चम्मच तेल मोयन के लिए
  11. 2 बङी चम्मचतेल मसाला भूनने के लिए
  12. 2 कटोरीतलने के लिए तेल
  13. आलू के लिए सामग्री
  14. 5बङे आलू
  15. 4टमाटर
  16. 1" अदरक
  17. 2हरी मिर्च
  18. 3 बङी चम्मच घी
  19. 1 चम्मच जीरा
  20. 1/4 चम्मच हींग
  21. 1/2 चम्मच मेथीदाना
  22. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  23. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  24. 1 चम्मच बेसन
  25. 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  26. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  27. 1 चम्मच कचरी पाउडर
  28. 2चम्मच हरी धनिया पत्तियाँ

कुकिंग निर्देश

१घंटा
  1. 1

    मैदा एक परात में लें।और इसमें नमक,अजवायन व मोयन मिला लें।

  2. 2

    पानी से कङा आटा गूंथ लें।

  3. 3

    ढककर रख दें।

  4. 4

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें।

  5. 5

    बेसन को खुशबू आने तक भून लें।

  6. 6

    अब सभी मसाले व नमक मिला लें।अच्छी तरह भून लें।

  7. 7

    आटे की लोइयाँ बना लें।

  8. 8

    प्रत्येक लोई में एक चम्मच मसाला भरें और बन्द करके फिर छोटा बेलें ।

  9. 9

    कचौड़ी को मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलें।

  10. 10

    आलू उबाल कर छील लें।और फोङ लें ।

  11. 11

    एक कढ़ाई में घी गरम करें और हींग,जीरा व मेथीदाना तङका लें।

  12. 12

    कटे हुए टमाटर,अदरक व हरी मिर्च को भूनें ।

  13. 13

    सभी मसाले डालकर अच्छे से भूनें।

  14. 14

    फोङे हुए आलू डालें और २गिलास पानी डालकर ढक दें।

  15. 15

    हल्की आंच पर १०मिनट पकाएं।

  16. 16

    हरे धनिया से सजा कर कचौड़ी कै साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeru Goyal
Neeru Goyal @cook_12130410
पर

Similar Recipes