गार्लिक परांठा (Garlic Paratha recipe in Hindi)

aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपमैदा
  3. 1/2 चम्मचअजवायन
  4. 2 चम्मचदेसी घी आटे में डालने के लिए
  5. 1 चम्मचकटा लहसुन
  6. 1 चम्मचकटा हरा धनिया
  7. 2कटी हरी मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  10. आवश्यकता अनुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ऊपर लिखे अनुसार आटा और मैदा लें उसमें 2 चम्मच देसी घी डालें नमक स्वादानुसार डालें अजवाइन 1/2 चम्मच डाले थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मिडियम सोफ्ट आटा गूथ लें दूसरी तरफ लहसुन, हरी मिर्च, हरा धनिया काट लें

  2. 2

    1/2 घंटे तक रैस्ट दें फिर लोई बनाकर बेल लें बड़ी रोटी के आकार की बेलें अब देसी घी लगाएं पूरी बेली हुई रोटी पर फिर लहसुन, कटा हरा धनिया,कटी हरी मिर्च चिल्ली फ्लेक्स फैलाते हुए डाले उपर से थोड़ा सूखा आटा छिरके और लच्छे परांठे की तरह फोल्ड करें।

  3. 3

    फिर सूखा आटा लगा कर रोटी को बेलें गरम तवे पर देसी घी लगाकर दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंक लें फिर देसी घी या मक्खन डालकर गरमागरम परांठा दही, चटनी,या चाय के साथ सर्व करें तैयार है गार्लिक परांठा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190
पर

Similar Recipes